Rampur Bypoll: सपा के 40 'स्टार', रामपुर उपचुनाव में कब करेंगे प्रचार, क्या अकेले आजम खान ने संभाली कमान?
रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 40 'स्टार' अब तक नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं आजम खान (Azam Khan) बदली हुई रणनीति के साथ नजर आ रहे हैं.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके लिए सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ये स्टार प्रचारक सपा के लिए वोट मांग रहे हैं. लेकिन सपा के सभी स्टार प्रचारक केवल मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में प्रचार कर रहे हैं.
मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पूरा यादव कुनबा प्रचार में लगा हुआ है. वहीं सपा के कई दिग्गज नेता भी मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. जबकि खतौली में भी सपा गठबंधन के साथ और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी प्रचार की कमान संभालने हुए हैं. लेकिन अब तक रामपुर उपचुनाव में आजम खान के अलावा सपा का कोई दिग्गज नेता नजर नहीं आया है.
Rampur Bypoll: क्या अब मैनपुरी के बाद रामपुर में भी प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, जानिए वजह
बदली हुई रणनीति के साथ आजम खान
हालांकि आजम खान भी रामपुर उपचुनाव में बदली हुई रणनीति के साथ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए हैं. आजम खान हर दिन देर शाम को चुनाव प्रचार में निकल रहे हैं. जबकि वो हर कसबे में जाकर लोगों के बीच चौपाल कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी रहते हैं. सपा नेता लोगों से चौपाल के दौरान संवाद भी कर रहे हैं.
बता दें कि सपा ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. सपा के स्टार प्रचारकों के लिस्ट में अखिलेश यादव, किरनमय नन्दा, राम गोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, नरेश उत्तम पटेल, शिवपाल सिंह यादव, माता प्रसाद पांडेय और स्वामी प्रसाद मौर्य टॉप टेन में शामिल हैं. इसके अलावा मनोड पांडे, धर्मेंद्र यादव, राजाराम पाल, चंद्रभूषण सिंह, रामअसरे विश्वकर्मा, तेज प्रताप सिंह यादव, जूही सिंह, सोबरन सिंह यादव, बृजेश कठेरिया, राजू यादव और अरविंद यादव का नाम है.