Mainpuri By-Election: मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) से पहले यादव कुनबा एकजुट हो गया है. वहीं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी चुनाव प्रचार के दौरान अपने पूराने रंग में दिख रहे हैं. हालांकि प्रसपा प्रमुख के बयानों से एक नई चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि वे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नहीं बल्कि बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav ) के फोन पर बात करने के बाद माने हैं. 


शिवपाल सिंह यादव ने जसवंत नगर में प्रचार के दौरान कहा, "बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए. डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है. हमने डिंपल से कह दिया अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है. अब चाहे जो हो साथ ही रहेंगे."



Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप


अखिलेश से क्या बोले चाचा शिवपाल
प्रसपा प्रमुख ने कहा, "हमलोगों को एक-दो चुनाव ही लड़ना है और उसके बाद लड़के ही चुनाव लड़ेंगे. नेताजी के न रहने पर हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है." इससे पहले उन्होंने कहा, "अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए. सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ, अब हम लोग एक हो चुके हैं. हमने अखिलेश यादव से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे."


जबकि शिवपाल यादव ने यादव परिवार में एकजुटता को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, "स्थिति आगे चाहे जैसी भी रहेगी अब वह साथ ही रहेंगे." बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठ में नहीं बुलाए जाने से चाचा शिवपाल नाराज हुए थे. उसके बाद दोनों ओर से खुलेआम बयानबाजी भी हुई. वहीं सपा ने प्रसपा को गठबंधन तोड़ने के लिए भी कह दिया. लेकिन नेताजी के निधन के बाद सब कुछ बदल गया है.