Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने एक बैठक के दौरान भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाते हुए बड़ा आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर, फूलपुर, फर्रुखाबाद, हाथरस और मेरठ में अधिकारियों की मिलीभगत से सपा प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया है.आगामी विधानसभा उप चुनाव में ईमानदारी दिखाई गई तो सभी दस विधानसभा सीटों पर इंडिया एलायंस का कब्जा रहेगा और साइकिल ही दौड़ेगी. भाजपा की योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार से जनता का मोह भंग हो गया है वो अब पीडीए के साथ है. 


भदोही के ज्ञानपुर में पटेल नगर स्थित एक लॉन में समाजवादी पार्टी की ओर से संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पार्टी नेताओं संग बृहद चर्चा कर पार्टी के लोगों को संयम बरतने की हिदायत दी है. वहीं भाजपा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष काफी हमलावर दिखाई दिए है. श्याम लाल पाल ने कहा कि संविधान एवं आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी कृत संकल्पित है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हमारे देश प्रदेश के महापुरुषों ने जो सपना देखा था. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी कुचल रही है. 


क्या बोले श्याम लाल पाल
वहीं समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भाजपा को घेरते हुए कहा की 2024 के लोकसभा आम चुनाव में भाजपा सरकार और आयोग के लोगों ने धांधली कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को साजिश कर हराया गया है. अभी 2024 तो झांकी है, 2027 के विधानसभा आम चुनाव में जनता पूर्ण रूप से सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में सभी दस सीटों पर चुनाव निष्पक्ष हुए तो इंडिया गठबंधन में सपा ही जीतेगी. 


'युवा वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा'
श्याम लाल पाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 1950 में दिया था. उनका उद्देश्य हजारों सालों से उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देना था लेकिन भाजपा की सरकार में आरक्षण को अमल न करके उसे समाप्त किया जा रहा है. श्याम लाल पाल ने कहा कि पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ न मिले, इसलिए भाजपा की सरकार सरकारी नौकरियां नहीं ला रही है. युवा वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है. समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, सड़क से सदन तक इसका पुरजोर विरोध कर आम जनता के साथ खड़ी है.


ये भी पढ़ें: अयोध्या कांड पर 'पोस्टर वार' तेज, योगी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कहां है बाबा का बुलडोजर?