UP By Election 2024: उपचुनाव को फतह करने की रणनीति में अखिलेश यादव अपने लोगों को बूथों तक जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.अखिलेश यादव के कहने पर समाजवादी पार्टी अपने समर्थकों के बीच यह विशेष अभियान चला रही है.इस विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को समझाया जा रहा कि मतदान के दिन हर हाल में उन्हें बूथ तक जाना है. वही अखिलेश यादव हर रैलियों में भी अपनी इस बात को दोहरा रहे हैं.


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिन सीटों पर उपचुनाव है उन जगहों पर घर-घर जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि मतदान के दिन लाठी गाली खा ले पर बूथ जाने से ना रुके. साथ ही यह भी सिखाया जा रहा है कि जो भी अधिकारी जुल्म करें, कार्यकर्ता और जनता उसका वीडियो बनाएं ताकि भविष्य में उन पर कार्रवाई की जा सके.


सपा ने विशेष रणनीति बनाई
समाजवादी पार्टी अक्सर इस बात का आरोप लगाती है कि उसके समर्थक और मतदाताओं जिसमें खासकर अल्पसंख्यक हैं. उनको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपनाता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार इससे पार पाने के लिए सपा ने विशेष रणनीति बनाई है और उपचुनाव वाली सीटों पर आसपास के क्षेत्र के पदाधिकारी को लगाया गया है जहां पदाधिकारी घर-घर जाकर सपा नेतृत्व का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं.


'हमें किसी से डरना नहीं'
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों रामपुर और आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है जब कई बूथों पर उनके लोग वोट देने नहीं जा पाए थे. इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी अब इस रणनीति पर है कि अपने लोगों को हर हाल में जगाना है और उनका वोट डलवाना है.अखिलेश यादव तो मंचों से यहां तक कह रहे हैं कि एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार नहीं, चार बार नहीं जितनी बार भी कोई आपको रोके रुकना नहीं है, और किसी भी हाल में वोट देने जाना है. अखिलेश यादव लोगों को कह रहे हैं कि हमें किसी से डरना नहीं है.


ये भी पढ़ें: UP By Election 2024: कहां हैं BSP के स्टार प्रचारक? बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार से बनाई दूरी