UP By-election 2022 Highlights: यूपी उपचुनाव की वोटिंग खत्म, मैनपुरी में 54.37, खतौली में 56.46 और रामपुर में 33% हुआ मतदान
UP By-election Voting 2022 Live: यूपी में मैनपुरी लोकसभा के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग जारी है. इस सीट पर बीजेपी और सपा गठबंधन में सीधा मुकाबला है.
मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा उपचुनाव में 56.46% मतदान हुआ. वहीं शाम पांच बजे तक 54.5% वोटिंग हुई थी. निर्वाचित अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने इस बारे में जानकारी दी है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.
शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22 % मतदान हुआ है, जबकि खतौली में 54.5% वोटिंग हुई है. निर्वाचित अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने इस बारे में जानकारी दी है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है.
खतौली में 3 बजे तक का 40.2 फीसदी वोटिंग हो गई है. निर्वाचित अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने इस बारे में जानकारी दी है. ADM ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. वहीं, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात है.
सपा ने ट्विटर पर जरिए ने कहा, "भाजपा सत्ता का जितना दुरुपयोग कर ले, जीतेगी सपा ही. मैनपुरी, खतौली और रामपुर में भाजपा और प्रशासन की मिलीभगत और बेईमानी के बावजूद हर क्षेत्र में सपा आगे है. सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और भाजपा का सफाया करें."
सपा का ट्विटर के जरिए आरोप, "रामपुर में भाजपा के लोगों ने सपा के बूथ पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की. सवाल पूछने पर सीओ साहब भाग खड़े हुए. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी भाजपा नेता पर हो कार्रवाई. ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए."
ट्विटर के जरिए सपा का आरोप, "मैनपुरी सदर विधानसभा के बूथ संख्या 62, अंजनी पर विछवां CO और SO मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहें है. कृपया संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे चुनाव आयोग."
अखिलेश यादव ने कहा, "जिस दिन से रामपुर में वोट मांगकर आए हैं, तब से प्रशासन लगा हुआ है कि वोट न पड़ने पाए. वोट न पड़ने के हर तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं."
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं रामपुर गया तो हर चौराहे पर पुलिस खड़ी थी. मुझे लगा कि सुरक्षा का इंतजाम है लेकिन सभा स्थल पर हम पहुंचे तो पता चला कि लोग न आ जाएं सभा में, इसलिए पुलिस खड़ी है."
सपा ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "रामपुर में पुलिस समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रही है और बिना वोट डाले वापस भेजे दे रही. संज्ञान ले चुनाव आयोग."
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव
समय 1:00बजे तक जनपद का कुल 31.35 प्रतिशत मतदान
मैनपुरी विधानसभा 30.01 %
भोगांव विधानसभा 31.08%
किशनी विधानसभा 31.05%
करहल विधानसभा 32.81%
जसवन्तनगर विधानसभा 32.58%
मैनपुरी उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक में 31.35% वोटिंग हुई है. जबकि खतौली में सबसे ज्यादा 33.2% मतदान हुआ है. इसके अलावा रामपुर में 19.1% वोटिंग हुई है. ये आंकड़ा दोपहर एक बजे तक का है.
रामपुर उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 19.1% वोटिंग हुई है. जबकि खतौली में सबसे ज्यादा 33.2% मतदान हुआ है. इसके अलावा मैनपुरी में 31.35% वोटिंग हुई है. ये आंकड़ा दोपहर एक बजे तक का है.
खतौली उपचुनाव में वोटिंग जारी है. यूपी उपचुनाव में तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान खतौली में सबसे ज्यादा 33.2 फीसदी वोटिंग हुई है.
मैनपुरी उपचुनाव समेत यूपी की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं मैनपुरी के करहल में सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ है.
सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी सदर विधानसभा के बालमपुर में बूथ संख्या 418 पर प्रशासन द्वारा इरादतन धीमी गति से करवाया जा रहा मतदान एवं बूथ संख्या 93, ग्वालटोली पर ADM द्वारा BLO को बाहर निकाला गया, पर्ची सत्यापित करने से रोका जा रहा."
समाजवादी पार्टी ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी सदर विधानसभा के कुरावली में सेक्टर 39, बूथ संख्या 369, सिरसा पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. मतदाताओं को वापस भेजा जा रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग."
यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ, "मुलायम सिंह यादव 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया. मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं."
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के जरिए, "रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही पुलिस. बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव को किया जा रहा प्रभावित. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपियों पर हो कार्रवाई."
वोट देने के बाद अखिलेश यादव का ट्वीट, "हम सबका एक-एक मत समाजवादी सिद्धांतों एवं मूल्यों की निरंतरता को सुनिश्चित करेगा."
सपा का ट्वीट, "आम जनता को प्रताड़ित कर रही भाजपाई पुलिस. रामपुर में वोट डालने गए युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, शर्मनाक. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए."
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के जरिए कहा, "करहल विधानसभा में बूथ संख्या 274,275,279 पर भाजपा के शिवम चौहान 2 गाड़ियां बिना परमिशन के लेकर मतदाताओं को वोट ना डालने के लिए धमका रहा है चौकी इंचार्ज और SO कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. चौकी इंचार्ज व SO को सस्पेंड करें."
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है, 'भोगांव विधानसभा के सेक्टर नंबर 39, परौखा में बूथ संख्या 391 पर पुलिस फोर्स समाजवादी पार्टी के वोटरों को मतदान करने से रोक रही.'
मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी. 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं. यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं: मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा है, "डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे. संज्ञान ले चुनाव आयुक्त."
UP By-Election 2022 Live: यूपी उपचुनाव में तीनों सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच खतौली में सुबह 11 बजे तक 20.7% मतदान, मैनपुरी में 19.05% और रामपुर में 11.3% वोटिंग हुई.
बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा, "जब से मैं घूम रहा हूं, तब से देख रहा हूं कि लाइन लगी हुई है. रामपुर तय कर चुका है कि 50 साल पूरानी रात को खत्म करना है. ये लोग केवल आरोप लगा सकते हैं. जहां तक तंजीम फातिमा की बात है, वो यहां की पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रही हैं. वो हमारी मां के जैसी हैं. उनको भी चाहिए कि अब सबकुछ छोड़कर बीजेपी को आशीर्वाद दें."
मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है, पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है. सुबह से लगातार शिकायतें आई हैं और यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
मैनपुरी में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, "जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गई. सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए, पुलिस को ये कहा गया है. वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है, सभाओं में लोगों को नहीं आने देने में लगी है."
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटिंग करने से पहले लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा." इस दौरान उन्होंने नेताजी के नमन करते हुए एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है.
लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया. मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डाटकर वापस भगा रहें. संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित."
मैनपुरी उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.08 फीसदी वोटिंग हुई है. उपचुनाव में भोगांव विधानसभा में 4.4%, करहल विधानसभा में 4.1% और मैनपुरी विधानसभा में 5.5% वोटिंग हुई है.
UP By-Election 202: यूपी के मैनपुरी उपचुनाव में भोगांव विधानसभा में 4.4%, करहल विधानसभा में 4.1% और मैनपुरी विधानसभा में 5.5% वोटिंग हुई है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है. चुनाव आयोग बूथ क़ब्ज़ा एवं फ़र्ज़ी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे."
UP By-Election 2022 Live: यूपी उपचुनाव में वोटिंग जारी है, हालांकि सुबह 9 बजे तक सभी जगह पर काफी कम वोटिंग हुई है. खतौनी 6.9%, रामपुर में 3.97% और मैनपुरी में 5.2% वोटिंग हुई.
धर्मेंद्र यादव ने कहा, "बीजेपी चुनाव में कहीं नहीं है, जो भी चुनाव हो रहा है, वो प्रशासन से हो रहा. हमारे कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया. छोटे अधिकारी महसूस कर रहे हैं, लेकिन वे बोल रहे हैं कि हम मजबूर हैं."
यूपी बीजेपी का ट्वीट, "किशनी विधानसभा की बूथ संख्या 259 पर मतदान अधिकारी द्वारा पक्षपात किया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग."
यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी विधानसभा के मनौना में बूथ संख्या 255 पर BLO रामरतन माथुर, समाजवादी पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. माननीय निर्वाचन आयोग, इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे."
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "भोगांव विधानसभा के सेक्टर नंबर 15 मानिकपुर में बूथ संख्या 173 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा और वोट नहीं डालने दिया जा रहा. संज्ञान ले चुनाव आयोग."
मतदान शुरू हो चुके हैं, पुलिस का जो अभी तक दबाव था इसलिए हमें रातभर घूमना पड़ा. जनता नेता जी को बहुत प्यार करती थी. अब नेताजी नहीं हैं तो उनके सीट पर SP प्रत्याशी डिंपल यादव हैं. यहां की जनता भारी बहुमत से डिंपल को जिताएगी: PSP प्रमुख शिवपाल सिंह यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें."
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई में अभिनव विद्यालय में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी बहुत वोटों से जीतेगी."
यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हुई है. जसवंतनगर के बूथ संख्या 299 पर भी ईवीएम खराब है.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2022: इटावा में मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी जिस प्रकार से जीतते आ रही है वैसे ही जीतेगी."
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र का पर्व मनाएं, 5 दिसंबर को कमल का बटन दबाएं. आगामी 5 दिसंबर 2022 को मैनपुरी लोकसभा, खतौली एवं रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में बढ़- चढ़कर करें मतदान एवं अपने-अपने बूथ पर जाकर दबाएं कमल का निशान."
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाइयो-बहनो. सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए आज मतदान अवश्य करें. हर वोट अमूल्य है. पहले मतदान-फिर जलपान."
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मैं आप सभी मैनपुरी लोकसभा के मतदाताओं से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव -2022 में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व मैनपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं."
आजम खान बोले- "बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना."
यूपी उपचुनाव में कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.
खतौली उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है. इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन से आरएलडी ने मदन भैया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी से राजकुमारी सैनी मैदान में हैं.
रामपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग के अनुसार कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस उपचुनाव में सपा से आजम खान के करीबी आसिम रजा और बीजेपी से आकाश सक्सेना मैदान चुनाव लड़ रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है, "BJP पुलिस और प्रशासन के माध्यम से चुनाव लड़ रही है, चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठा है, दिन रात सपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर डराया धमकाया जाता है और रात में पुलिस हूटर बजाकर डंडा फटकारकर मतदाताओं को डराने का काम कर रही है. क्या देश को यही दिन देखने के लिए आजादी मिली थी ? शर्मनाक!"
मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीनों ही सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक मैनपुरी में जहां छह उम्मीदवार मैदान में हैं. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव और बीजेपी से रघुराजा सिंह शाक्य मैदान में हैं.
खतौली सीट बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के कारण, उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है.
रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद, उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है.
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के निधन के कारण रिक्त हुई है. इस सीट पर उनकी बहू डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं.
यूपी उपचुनाव के लिये 1945 मतदान केन्द्र और 3062 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. आयोग के मुताबिक मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
यूपी उपचुनाव में कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.
डिपंल यादव ने ट्वीट कर लिखा, "होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग"
समाजवादी पार्टी ने कथित तौर पर मैनपुरी का एक वीडियो साझा कर दावा किया है, "मैनपुरी में आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे भाजपाई. हाथ पर हाथ धरे बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी. करहल रोड स्थित नगला जुला के गांव में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी BJP नेता गली-गली कर रहे प्रचार. वीडियो के आधार पर कार्रवाई करें चुनाव आयुक्त.
समाजवादी पार्टी ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "सत्ता के डबल इंजन से लोकतंत्र को कुचल रही BJP सरकार. मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव को जीतने के लिए पुलिस के जरिए धांधली करवाने की तैयारी में BJP सरकार. लखनऊ में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर सपा प्रतिनिधिमंडल ने किया प्रदर्शन. निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएं चुनाव आयुक्त."
समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो के जरिए सपा ने दावा किया है, "रामपुर में सीएम के आदेश पर पुलिस ने दमन और अत्याचार की सभी हदें की पार. एसपी आवास के बाहर उपचुनाव में पुलिस की गुंडागर्दी और अत्याचार को लेकर शांतिपूर्ण रूप से धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज, घोर निंदनीय. मामले का संज्ञान लें चुनाव आयुक्त. हो कार्रवाई."
यूपी उपचुनाव में कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा और परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को की जाएगी.
बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. जबकि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है.
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा. इन उपचुनावों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
बैकग्राउंड
UP By-election Voting 2022 Live: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा, रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. सपा गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा और परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को की जाएगी.
इन उपचुनाव में कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव के लिये 1945 मतदान केन्द्र और 3062 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. आयोग के मुताबिक मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. वहीं, रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने और खतौली सीट बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के कारण, उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है.
मैनपुरी लोकसभा और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र अरसे से समाजवादी पार्टी के गढ़ रहे हैं. लिहाजा उसके लिए यह उपचुनाव दूरगामी संदेश लेकर आएंगे. हालांकि इन उपचुनावों का केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि दोनों ही जगह बीजेपी का पूर्ण बहुमत से ज्यादा का संख्या बल है. मगर इन उपचुनाव में हार-जीत का मनोवैज्ञानिक असर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है.
चुनाव आयोग के मुताबिक मैनपुरी में जहां छह उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, रामपुर में सदर में 10 और खतौली में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. शाक्य कभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे. इस साल के शुरू में उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था.
रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी आसिम राजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है.
इन उपचुनावों प्रचार में सपा और बीजेपी दोनों नहीं अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रचार किया. जबकि इस साल जून में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान प्रचार में शामिल नहीं हुए, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में उपचुनाव प्रचार की कमान संभाली. साथ ही रामपुर सदर क्षेत्र में सपा उम्मीदवार आसिम राजा के पक्ष में आजम खान और दलित नेता चंद्रशेखर आजाद के साथ एक संयुक्त रैली भी की.
राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने उम्मीदवार के समर्थन में खतौली क्षेत्र में ही रहे मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में अरसे बाद पूरा यादव परिवार एक साथ नजर आया. इस दौरान आपसी तनातनी को भुलाकर अखिलेश ने कई बार अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के सार्वजनिक मंच पर पैर छुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव की आलोचना करते हुए पेंडुलम और फुटबॉल से उनकी तुलना की. दूसरी ओर आजम खां ने खुद पर हो रहे 'जुल्म' की दुहाई देते हुए जनता से वोट मांगे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -