UP By-Elections: यूपी उपचुनाव से हाथ-हाथी दूर, मायावती और कांग्रेस नहीं उतारेंगे उम्मीदवार
UP By-Elections 2022: कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. ऐसे में पार्टी का फोकस निकाय चुनाव पर है, इसलिए कांग्रेस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेगी.
UP By-Elections 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (UP By-Election) से कांग्रेस पार्टी (Congress) ने दूरी बनाने का फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा उपचुनाव के साथ खतौली (khatauli) और रामपुर (Rampur) विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारेगी. कांग्रेस का कहना है कि वो फिलहाल अपने संगठन को मजबूत बनाकर निकाय चुनाव (Civic Election) पर फोकस कर रही है. वहीं कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है.
कांग्रेस ने बनाई उपचुनाव से दूरी
यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने कई संगठनात्मक बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपने प्रदेशाध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्षों की घोषणा की है. कांग्रेस ने यूपी में दलित चेहरे बृजलाल खाबरी को पार्टी की कमान सौंपी है. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं. ऐसे में कांग्रेस यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है.
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस उपचुनाव में जाती है तो उनका एक महीने का समय खराब हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया था कि ये निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव कराये भी इसलिए जा रहे हैं ताकि दूसरे दलों को तैयारी का समय न मिले और उनकी तैयारी प्रभावित हो. ऐसे में अब उनका फोकस निकाय चुनाव पर है. इससे पहले भी कांग्रेस ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ा था. कांग्रेस के अलावा बसपा भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी, जाहिर है ऐसे में सपा व बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.
आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. वहीं रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खान और खतौली विधानसभा सीट बीजेपी नेता राजकुमार सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुई हैं. बीजेपी ने आज तीनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, जबकि सपा की तरफ से मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है, खतौली सीट आरएलडी के खाते में गई है जहां मदन भैया मैदान में हैं. लेकिन रामपुर सीट पर अभी सपा उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है. इसका फैसला आजम खान पर छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानें किसे मिला टिकट