UP By Polls 2024: यूपी की जिन सीटों पर BSP ने घोषित किए प्रत्याशी, वहां क्या हैं जातीय समीकरण?
UP By-election 2024: यूपी के दो सीटों पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं उन विधानसभा सीटों के जातीय समीकरण के बारे में.
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी 14 वर्षों के बाद उपचुनाव में लड़ने जा रही है. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केवल ऐलान ही नहीं किया बल्कि, यूपी की दो सीटों पर प्रभारी का भी ऐलान कर दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यही प्रभारी, उपचुनाव में प्रत्याशी बनेंगे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें मिल्कीपुर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और मीरापुर हैं.
दरअसल, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर बसपा एक्टिव है. रविवार को बैठक के बाद बसपा चीफ मायावती ने ब्राह्मण और पासी कार्ड खेल दिया है. बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि फूलपुर से शिवबरन पासी और मझवां सीट से दीपक कुमार तिवारी उर्फ दीपू प्रभारी बनाए गए हैं.
फूलपुर सीट पर जातीय समीकरण
प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. प्रवीण ने इस सीट पर 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता है. हालांकि, इस सीट पर कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. इस सीट पर अपना कब्जा ज़माने के लिए बसपा ने पूरी तैयारी कर ली और प्रभारी के नाम भी ऐलान कर दिए हैं. आइए जानते हैं फूलपुर विधानसभा सीट की जातीय समीकरण के बारे में.
फूलपुर सीट पर सीट पर जातीय समीकरण की बात की जाए तो फूलपुर विधानसभा में बड़ी संख्या में दलित मतदाता हैं. यहां पर कुल 406028 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 222447, महिला 183517 है. जबकि, अनुसूचित जाति लगभग 75 हजार है. वहीं, यादव 70 हजार, पटेल 60 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, मुस्लिम 50 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, क्षत्रिय 15 हजार मतदाता हैं.
मझवां सीट पर जातीय समीकरण
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े डॉक्टर विनोद कुमार बिंद अब संसद पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. ऐसे में अब मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.
मझवां सीट पर जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां दलित, ब्राह्मण, बिंद की संख्या 60-60 हजार है. वहीं कुशवाहार 30 हजार, पाल 22 हजार, राजपूत 20 हजार, मुस्लिम 22 हजार, पटेल 16 हजार हैं. 1960 में अस्तित्व में आई इस सीट पर ब्राह्मण, दलित और बिंद बिरादरी का बोलबाला है.
ये भी पढ़ें: Haridwar News: अवैध दस्तावेज के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, संदिग्ध उपकरण बरामद, जांच में जुटी पुलिस