UP By-elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के भीतर की कलह सुर्खियों में बनी हुई है. मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे. इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम योगी ने दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों को अपनी टीम बना ली है. जो पूरी जिम्मेदारी को संभालेंगी. इन मंत्रियों पर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने की जिम्मेदारी होगी. 


सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालीदास मार्ग पर आज इन मंत्रियों के साथ बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी सीटों का मंत्रियों से फ़ीडबैक मांगा. इसके साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने 30 मंत्रियों की टीम बनाई है. इनमें से उपचुनाव वाली हर एक सीट पर दो से तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है. सीएम योगी की टीम में कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है.


इन मंत्रियों बनाया गया प्रभारी
- मीरापुर सीट: कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर व के पी मलिक को प्रभारी बनाया गया है.
- कुंदरकी सीट: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी 
- गाजियाबाद सीट: कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री बृजेश सिंह और कपिलदेव 
- खैर सीट (sc): कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और राज्यमंत्री संदीप सिंह
- करहल सीट: जयवीर सिंह, राज्यमंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
- शीशामऊ सीट: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल
- फूलपुर सीट: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह
- मिल्की पुर(sc): कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, प्रभारी राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सत्तीश शर्मा
- कटेहरी सीट: स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र
- मंझवा सीट: अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविन्द्र जासवाल और रामकेश निषाद




सीएम योगी ने इससे पहले 30 जून को भी एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में इन सभी मंत्रियों को उपचुनाव वाली सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई थी. जिसमें सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात कर रिपोर्ट तैयार करने का कहा था. इन मंत्रियों ने आज की बैठक में सीएम योगी के सामने ये रिपोर्ट भी रखी है. 


यूपी में BJP के सहयोगियों की सरकार के साथ तालमेल नहीं! केशव प्रसाद मौर्य को मिल रहा साथ