UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की बैठक हुई. राजधानी लखनऊ में हुई बैठक में रालोद चीफ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद थे. बैठक उनकी अगुवाई में हुई. उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- '10 विधानसभाओं में चुनाव होने हैं. चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन हमारी तैयारी है और लगातार जारी है.'
बता दें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत प्रदेश की कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
अभी तारीखों का नहीं हुआ ऐलान
अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इसमें से मीरापुर सीट साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद ने जीती थी. रालोद के चंदन चौहान ने जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में चंदन चौहान ने बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. इसके बाद यह सीट खाली घोषित हो गई.
माना जा रहा है कि रालोद, प्रस्तावित उपचुनाव में 2 सीटें मांग रही है. बीते महीने रालोद चीफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. हालांकि रालोद नेता ने सीएम के साथ मुलाकात पर कहा था कि इसके कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं हैं.
अखिलेश यादव, मायावती, राजभर और चंद्रशेखर... रास्ते अलग, मंजिल एक, यूपी में दिखेगी नई सियासी तस्वीर?
करहल में बीजेपी तैयार?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'आज करहल में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें 10,000 से अधिक रिक्तियां हैं. 50 से अधिक कंपनियों ने यहां प्रतिभाग किया है. 8-35 हजार तक का वेतन सभी नौजवानों को मिलने वाला है. हम करहल के सभी युवाओं और नौजवानों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.' पाठक को करहल सीट की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 10 सीटें जीतेगी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सभी 10 सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज़ करेगी।"