UP By Polls 2024: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह को जिस सीट की दी जिम्मेदारी, वहां क्या है जातीय समीकरण?
UP By-elections 2024: कटेहरी विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण पर नजर डाले तो अबतक बीजेपी यहां से केवल एक बाह ही चुनाव जीत पाई है. तो वहीं इस सीट को सपा का मजबूत किला माना जाता है.
![UP By Polls 2024: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह को जिस सीट की दी जिम्मेदारी, वहां क्या है जातीय समीकरण? UP By elections 2024 Katehri jatiya samikaran Ambedkar Nagar seat Samajwadi party vs BJP UP By Polls 2024: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह को जिस सीट की दी जिम्मेदारी, वहां क्या है जातीय समीकरण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/1d6825ada7601fa9664ad7cfcd237ba61723475995050664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गई हैं. बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी है. तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को इस सीट से सोमवार (12 अगस्त) को प्रभारी बनाया है.
यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह को अंबेडकर नगर स्थित कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी है.
लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है सीट
अंबेडकर नगर स्थित कटेहरी विधानसभा सीट सपा का मजबूत किला मानी जाती है. इससे पहले भी सपा नेता लालजी वर्मा यहां विधायक थे, लेकिन लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. लालजी वर्मा के सांसद चुन लिए जाने के चलते कटेहरी विधानसभा सीट खाली है. इस पर अब उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी और सपा तैयारी में लगे हैं.
क्या है कटेहरी सीट का जातीय समीकरण?
कटेहरी विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण पर नजर डाले तो अब तक बीजेपी यहां से केवल एक बाह ही चुनाव जीत पाई है. कटेहरी सीट सपा विधायक लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है.
कटेहरी विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर अनुसूचित जाति में धोबी और पासी मिलाकर 95000 हजार वोट हैं. कटेहरी विधानसभा में जातीय समीकरण देखें तो पता चलता है कि सबके अधिक संख्या अनुसूचित जाति के वोटरों की है. इसके बाद ब्राह्मणों की है.
ब्राह्मण- 50 हजार
क्षत्रिय- 30 हजार
कुर्मी- 45 हजार
मुस्लिम- 40 हजार
यादव- 22 हजार
निषाद-30 हजार
राजभर- 20 हाजरा
मौर्य - 10 हजार
पाल- 7 हजार
बनिया- 15 हजार
कुम्हार/कहार- 6 हजार
अन्य- 25 हजार
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मात दे पाएंगे चाचा शिवपाल? अखिलेश यादव ने दी इस सीट की जिम्मेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)