UP By Polls 2024: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच शाम 6 बजे मुलाकात होगी. 


उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ से रालोद मुखिया जयंत चौधरी की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. 


दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ने दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से 2 सीटें डिमांड की हैं. मुलाकात के अलावा जयंत चौधरी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक पब्लिक मीटिंग भी करेंगे.


उपचुनाव में सीटों को लेकर हो सकती है चर्चा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शाम 4 बजे रालोद प्रमुख इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर वहां से 5.50 के करीब सीएम दफ्तर पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है. 


खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी से दो सीटों मांगी हैं. इनमें से बिजनौर की मीरापुर सीट और अलीगढ़ की खैर सीट पर पार्टी की नजर मीरापुर सीट रालोद विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद बनने के बाद ही खाली हुई हैं. ऐसे में इस सीट पर रालोद का दावा मजबूत भी है. 


जबकि अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर पहले बीजेपी का कब्जा था. इस सीट पर बीजेपी अनूप प्रधान चुनाव जीते थे लेकिन अब वो हाथरस सीट से सांसद बन गए हैं. खैर सीट आरक्षित सीट है लेकिन इस सीट पर जाट वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में रालोद चाहती हैं. वहीं सूत्रों की माने तो बीजेपी रालोद को सिर्फ एक मीरापुर सीट देने के ही मूड में हैं. 


इन दस सीटों पर होने हैं उपचुनाव
आपको बता दें कि यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटें शामिल हैं. इन दस सीटों में से 5 सीटें अभी तक समाजवादी पार्टी के खाते में थी, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी और निषाद पार्टी का कब्जा था. 


अखिलेश यादव ने पत्रकार से पूछी थी उसकी जाति, अब संसद में खुद हो गए आगबबूला, देखें Video