Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई यानी कि रविवार को होगी. इस बैठक में पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने रणनीतियों पर चर्चा करेगी. यह बैठक लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में होगी. इस बैठक में भाजपा के प्रमुख नेता कार्यकर्ताओ को संबोधित भी करेंगे जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी अपनी इस बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पास करेगी, इसमें राजनीतिक प्रस्ताव और आर्थिक प्रस्ताव शामिल हैं. इनके अलावा इस बार पार्टी पहली बार सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाने का भी प्रस्ताव लेकर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव के लिए को लेकर के इस बैठक में बड़ा मंथन करने वाली है. इसी बैठक में आगामी उपचुनाव से लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होने वाला है. यूपी में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन ने होने से पार्टी आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है.
बैठक में ये लोग होंगे शामिल
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य , स्थाई सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन पदाधिकारियों से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा करने वाले है. वहीं लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. उन सीटों को लेकर भी जेपी नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: सावन के महीने में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सप्ताह में इस दिन मिलेगी छुट्टी, जानें पूरी डिटेल