यूपी उपचुनाव में इस पार्टी को मिला संघ का साथ, 10 सीटों पर मिलकर करेंगे प्रचार-प्रसार
UP News: आगामी यूपी उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने के लिए संघ प्रचार में शामिल होगा. पार्टी बूथ स्तर पर सामाजिक समीकरणों को मजबूत करके दलितों और पिछड़े वर्गों तक पहुंच बढ़ाएगी.
UP By Polls News: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. इन सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए संघ ने भी कमर कस ली है. संघ इस बार सभी दस सीटों पर भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार प्रसार करेगा और इन दस सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगा. 2024 लोकसभा चुनाव में इस बात की चर्चा रही कि संघ में भाजपा का सहयोग उस तरीके से नहीं किया जैसे अमूमन संघ करता था और नतीजे सभी के सामने है. इसी को देखते हुए संघ ने आगामी उप चुनाव में सभी 10 सीटों पर रणनीति के तहत प्रचार करने की तैयारी कर रहा है.
उपचुनाव को लेकर भाजपा समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए भी आने वाले दिनों में मुहिम चलाने वाली है. भाजपा की कोशिश है कि बूथ स्तर पर सामाजिक समीकरण दुरुस्त करते हुए दलित और पिछड़े वर्ग के बीच अधिक सक्रियता बढ़ाई जाए. जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा के साथ जुड़ सकें. बता दें कि सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम बनाई है. हर विधानसभा के लिए तीन मंत्री तय किए गए हैं, जो सीधे सीएम योगी को फीडबैक देने वाले हैं. ये मंत्री जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और वहां के हालातों की जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे.
विपक्ष झूठा नॉरेटिव फैला रहा
इस उपचुनाव में भाजपा, लोकसभा चुनाव के विपक्ष द्वारा फैलाए गए नेरेटिव को भी तोड़ने पर काम करने वाली है. संघ ने इस बाबत विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहा नेरेटिव ठीक नहीं है. इसके लिए संघ और भाजपा साझा मुहिम चलाएं. इस बाबत चर्चा हुई कि भाजपा ने लगातार दलितों ,पिछड़ों और सर्व समाज के हित में बहुत काम किए है. वहीं विपक्ष झूठा नॉरेटिव फैला रहा है. इस नॉरेटिव को तोड़कर लोगों तक सच्चाई पहुंचाई जाना की भी योजना संघ ने बनाई है.
ये भी पढ़ें: UP T-20 League 2024: लखनऊ में 25 अगस्त से शुरू होगा यूपी T-20 लीग, उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे कई बॉलीवुड सितारे