UP News: मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में हुए उपचुनाव (By-Election) को लेकर वोटों की गिनती गुरुवार को की जाएगी. नतीजे आने से पहले ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) ने एबीपी गंगा से बातचीत की. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2014 से पहले कुछ राजनीतिक दलों ने जातीय व्यवस्था शुरू की थी लेकिन 2014 के बाद यह व्यवस्था खत्म हो गई. 


सोमेंद्र तोमर ने कहा, 'अब लोग जाति देखकर वोट नहीं देते हैं. तभी 2022 में हमारी सरकार बनी. खतौली में 36 बिरादरी का समर्थन बीजेपी के साथ रहा है जिस तरह की प्रतिक्रिया खतौली में हमें मिली है, उम्मीद है अच्छे वोटों से वहां का चुनाव जीतेंगे.  बीजेपी का कार्यकर्ता हमेशा लोगों के बीच में रहकर काम करता है जहां तक जयंत चौधरी जी की बात है तो वह या तो 2022 के चुनाव में नजर आए थे या फिर इस उपचुनाव में हर दल का अपना-अपना काम है. हर नेता अपने दल के लिए काम करता है. खतौली में सभी जातियों का सहयोग बीजेपी को मिला है और अब उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में ही होगा.


MCD चुनाव में मिली हार पर यह बोले


दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार मिलने पर सोमेंद्र तोमर ने कहा, 'हर प्रदेश के अपने-अपने राजनीतिक कारण होते हैं. हमारे लिए दिल्ली का चुनाव अच्छा रहा है लेकिन जनता ने जो जनादेश हमें दिया है वह बीजेपी को स्वीकार है. जहां तक यूपी की बात है तो तीनों ही उपचुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी क्योंकि जो परिश्रम करता है जो एग्जाम देने वाला परीक्षार्थी होता है, उसे पता होता है कि रिजल्ट कैसा होगा.'


ये भी पढ़ें -


Basti: एक ही लड़की से चल रहा था दो दोस्तों का अफेयर, खुलासा होते ही एक ने ले ली दूसरे की जान, गिरफ्तार