UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले हर पार्टी दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बसपा (BSP) और बीजेपी (BJP) के कई बड़े राजनीतिक दिग्गज चुनाव प्रचार में लग गए हैं. बीजेपी ने इन सीटों पूरी ताकत से जुटने की तैयारी पूरी कर ली है.
क्या है प्लान?
उपचुनाव के लिए योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों को रामपुर में तैनात किया गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में अवध और पूर्वांचल के मंत्रियों को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सभा, रैलियां, रोड शो और चुनावी बैठक करेंगे. जबकि सरकार के इकलौते अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी को आजमगढ़ में जिम्मेदारी दी गई.
कौन-कौन है प्रत्याशी?
इसके अलावा आजमगढ़ में अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. यहां दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक वोट बैंक को पार्टी के पक्ष में साधेंगे. बता दें कि बीजेपी ने यहां पर दिनेश लाल निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा सपा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में हैं, जबकि बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद खाली हुई है.
ये भी पढ़ें-