UP News: लोकसभा चुनाव में मिले अच्छे परिणाम के बाद अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंथन करना शुरु कर दिया है. वहीं प्रदेश में कुल 10 विधायक सीटों पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनाव को लेकर रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन किया. इस बैठक में 10 विधानसभा क्षेत्रों के जिला व शहर अध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई दी.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन किया. इस संदर्भ में उन्होंने उपचुनाव वाले सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के जिला व शहर अध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि अब लोगों को कांग्रेस से ही उम्मीदें हैं. इसलिए हमें आइएनडीआइए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के अजय राय हर संभव प्रयास करने होंगे. उन्होंने जिला व शहर अध्यक्षों से संभावित उम्मीदवारों के अलावा स्थानीय मुद्दों के बारे में भी जानकारी ली.
आरक्षण के मुद्दे को लेकर अभियान चलाएगी पार्टी
जाति आधारित गणना और आरक्षण के मुद्दे को लेकर पसमांदा मुसलमानों में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस अभियान चलाएगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 26 जुलाई को राष्ट्रीय भागीदारी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किया जा रहा है. अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बताया कि पिछड़ों और वंचित समाज के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण दिलाने के लिए जरूरी है कि पहले जाति आधारित गणना हो. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में इस बार उपचुनाव करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ में होना है. इसमें से 5 सीट सपा के पास हैं, जबकि RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं.वहीं, बीजेपी की तीन सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में उन उपचुनावों को सीएम योगी आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया झटका, कांग्रेस और सपा ने दी पहली प्रतिक्रिया