UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) पर पार्टी उम्मीदवार का पर्चा खारिज किए जाने को रिटर्निंग ऑफिसर की चालबाजी करार दिया है. उन्होंने उपचुनाव को छमाही परीक्षा करार देते हुए कहा कि अगर पर्चा खारिज न होता तो वह छमाही परीक्षा पास कर जाते. 


बलिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा, 'यह रिटर्निंग ऑफिसर की चालबाजी कह लीजिए या प्रत्याशी की चालबाजी हो, केवल शपथ ना लेने की वजह से मैनपुरी में हमारा पर्चा खारिज हो गया, नहीं तो हम छमाही परीक्षा पास कर लेते. हम मैनपुरी में किसी का समर्थन नहीं करेंगे. हमारे वोटर बहुत चालक और स्वतंत्र हैं. वे समझ रहे हैं कि हमारा भला कहां है.' उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हमारे नेता जहां-जहां से लड़ने की तैयारी में हैं, हम वहां जाकर उनको ताकत देने के लिए सभा कर रहे हैं. 


कितने वोट दिला पाएंगे शिवपाल ? - राजभर


रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव को लेकर राजभर ने कहा कि प्रदेश में जो उपचुनाव होते हैं. वह सत्ता पक्ष के होते हैं. जब माननीय नेता जी बसपा और सपा गठबंधन में चुनाव लड़े तो 95 हजार वोटों से चुनाव जीते, अगर बसपा का वोट निकाल दीजिए तो मैनपुरी में सपा का क्या हाल है? हम पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कह रहे हैं. सपा सरकार में जिनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ. वे सपा को वोट देने को तैयार नहीं है.


शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के साथ आने को लेकर राजभर ने कहा कि साथ रह कर वह कितना वोट दिल देंगे? सुभासपा अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भगवान राम और पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि नेता चर्चा में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. सात साल पहले जब ये बसपा में थे तो क्या बोलते थे, सपा में आए तो क्या बोल रहे हैं और बीजेपी में थे तो क्या बोल रहे थे. इनका पीछे और आगे का वीडियो दिखा दीजिए, यह क्या बोलते थे ? राजनीति में इनका दांव जहां लग जाए, वहां ये चले जाते हैं. 


ये भी पढ़ें -


Gorakhpur News: गोरखपुर में आधार और फिंगर प्रिंट का गलत इस्तेमाल कर एक करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार