UP By-Elections: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में किस पार्टी को समर्थन देंगे शिवपाल यादव? किया ये बड़ा खुलासा
Shivpal Yadav Latest News: शिवपाल सिंह ने रामपुर और आज़मगढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
Azamgarh Bypoll: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने रामपुर और आज़मगढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब मुझे किसी ने निमंत्रण ही नहीं दिया, मुझसे कुछ कहा ही नहीं तो मेरे आंख-कान दोनों बंद हैं इन चुनावों में हम बिल्कुल शांत हैं.
शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब मुझे किसी ने निमंत्रण ही नहीं दिया, मुझसे कुछ कहा ही नहीं तो मेरे आंख-कान दोनों बंद हैं इन चुनावों में हम बिल्कुल शांत हैं.' वहीं, आज़मगढ़ से सपा प्रत्याशी भतीजे धर्मेंद्र यादव को जीत का आशीर्वाद देने वाले सवाल पर कहा, 'हमसे आशीर्वाद मांगेंगे तो जरूर आशीर्वाद देंगे. लेकिन जब कोई आशीर्वाद मांग ही नहीं रहा तो यहीं से बैठे-बैठे कैसे आशीर्वाद दे दूं.' बता दें कि यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होनी है. आजमगढ़ में बीजेपी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव हैं सपा के उम्मीदवार
आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन अभी धर्मेंद्र यादव अकेले ही यहां जूझ रहे हैं. बीएसपी ने भी इस सीट से शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को चुनाव मैदान में उतारा है. बीएसपी ने रामपुर सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. रामपुर में मोहम्मद आजम खान की पसंद के उम्मीदवार आसिम रजा मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-
Hardoi News: हरदोई में बंदरों से परेशान है खाकी, पुलिस की टोपी उठा ले गया एक बंदर, वीडियो हुआ वायरल