UP By Electtion 2024: मुलायम सिंह यादव की कद काठी रखने वाले अभय राम को देख मैनपुरी कलेक्ट्रेट में नेता जी को याद कर कुछ कार्यकर्ताओं की आंखे भी नम हो गई. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान अभय राम यादव ने कहा कि तेज प्रताप सिंह यादव करहल सीट से जीत कर आएंगे. उन्हें कोई हरा नहीं सकता क्योंकि करहल विधानसभा के लोग सपा को दिल से मानते है. मैनपुरी इटावा नेता जी की कर्म भूमि है इस लिए करहल हारने का सवाल ही नहीं उठता.
मुलायम सिंह की तरह दिखने वाले अभय राम यादव जनता के बीच में पहुंचते है तो लोग उन्हें नेता जी कि तरह ही सम्मान देते है. क्योंकि जहा एक तरफ वो मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी कद काठी नेता जी की तरह होने से लोग उन्हें देख कर नेता जी को याद करने लगते है. हालाकि समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव को करहल सीट से उतार कर अपनी जीत तय मान रही है लेकिन इस सीट पर अभी बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव के सामने बीजेपी किसे चुनाव मैदान में उतारती है.
नामांकन के बाद क्या बोले सपा प्रत्याशी?
आपको बता दें कि, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपना नामंकन दाखिल किया है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डिंपल यादव के अलावा शिवपाल यादव प्रोफेसर राम गोपाल यादव और धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम पहली बार करहल की जनता के बीच नहीं जा रहे हैं, पहले भी करहल की जनता के बीच जा चुके है और करहल की जनता का प्यार मिला था.
ये भी पढे़ं: महाकुंभ की तैयारियों में जुटी योगी सरकार, अब परिवहन विभाग आया आगे, यूपी रोडवेज ने की ये पहल