UP: रिश्ते हुए शर्मसार, 49 हजार में घरवालों ने ही करा दी युवक की हत्या, जानें पूरा मामला
Lakhimpur Kheri Crime News: राहरा कोतवाली क्षेत्र के छंगापुरवा गांव में 26 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में हौरान करने वाला खुालसा हुआ है.
![UP: रिश्ते हुए शर्मसार, 49 हजार में घरवालों ने ही करा दी युवक की हत्या, जानें पूरा मामला UP by paying 49 thousand rupees, the family members got the young man killed in Lakhimpur Kheri, know the whole matter ANN UP: रिश्ते हुए शर्मसार, 49 हजार में घरवालों ने ही करा दी युवक की हत्या, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/e0d97f5352a2ea5921a2573338457f2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Crime News: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र (Dhaurahra Kotwali area) के छंगापुरवा गांव (chhangapurwa village) में एक दिन पहले 26 वर्षीय राजेश नाम के युवक को बीच रास्ते में बाइक रोककर कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम युवक की हत्या के कारणों का पता लगाने और हमलावरों की तलाश में जुटी थी. अब इस मामले मैं चौंकाने वाला खुलसा हुआ है.
सुपारी किलर के पैर में लगी है गोली
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले राजेश की हत्या के पीछे जो कारण था उसका पता लगाया और हमलावरों की जानकारी हासिल की. राजेश की हत्या के पीछे जो कारण था उसे सुनकर पुलिस और क्राइम ब्रांच के होश उड़ गए. राजेश की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसी के परिवार वाले शामिल थे. जिन्होंने राजेश की हत्या कराने के लिए 49 हज़ार रुपये की रकम सुपारी किलर कमाल अहमद को दी थी.
हरकत में आई पुलिस
पुलिस और क्राइम ब्रांच को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो टीम हरकत में आई और कमाल अहमद की तलाश शुरू कर दी. बीती रात सुपारी किलर कमाल अहमद के ठिकाने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची जहां सुपारी किलर और उसके गुर्गों ने पुलिस को देख पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. वहीं पुलिस की तरफ से की जवाबी फायरिंग में सुपारी किलर और राजेश की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त कमाल अहमद के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसमें सुपारी किलर घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
सगी बहन से था युवक का अवैध संबंध
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया मृतक राजेश का अपनी सगी बहन से अवैध संबंध था और मृतक राजेश के पिता मालती प्रसाद का संबंध अपनी बहू मृतक राजेश की पत्नी के साथ था. राजेश के परिवार वालों ने अवैध संबंध से परेशान होकर उसकी हत्या कराने के लिए सुपारी किलर कमाल अहमद को 49 हज़ार रुपये की सुपारी दी थी.
यह भी पढ़ें:
UP News: सीएम योगी बोले- जबतक गरीबों को आवास नहीं मिलेंगे तबतक नहीं उजड़ेंगे उनके आशियाने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)