UP Politics: मायावती का फैसला, सपा के लिए खड़ी हुई पुरानी मुसीबत, पहले भी हो चुकी है हार
UP By election 2024: बसपा ने उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. जहां बीजेपी-सपा उम्मीदवारों पर मंथन ही कर रही है वहीं मायावती ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है.
![UP Politics: मायावती का फैसला, सपा के लिए खड़ी हुई पुरानी मुसीबत, पहले भी हो चुकी है हार UP by poll 2024 Mayawati made Amit Verma candidate from Katehri assembly UP Politics: मायावती का फैसला, सपा के लिए खड़ी हुई पुरानी मुसीबत, पहले भी हो चुकी है हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/935d5f2340b0291f034a3b00063073c21723383487855487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By election 2024: उत्तर प्रदेश के दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी, सपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी अपनी पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में जुट गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती इस चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है. बीजेपी और सपा जहां अभी अपने उम्मीदवारों पर मंथन ही कर रही है वहीं मायावती ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है.
बसपा ने अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा को अपना चुनाव प्रभारी नियुक्ति किया है. बसपा ये माना जाता है कि जिसे किसी सीट का प्रभारी नियुक्त किया जाता है वही पार्टी का उम्मीदवार होता है. पिछले चुनावों में ऐसा ही देखने को मिला था. अमित वर्मा ने सोमवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मायावती से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके नाम पर मुहर लग गई है.
जब बसपा की हार की वजह से बने थे अमित वर्मा
दिलचस्प बात ये है कि मायावती ने जिस अमित वर्मा को कटेहरी से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है वो एक बार बसपा की हार की वजह से भी बन चुके है. अमित वर्मा ने साल 2012 में कांग्रेस को रहते हुए इस सीट से चुनाव लड़ा था. तब बसपा के टिकट से लालजी वर्मा चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में अमित वर्मा को इतने वोट मिले कि बसपा के लालजी वर्मा भी हार गए थे.
अमित वर्मा भी लालजी वर्मा की तरह पिछड़े समाज से आते हैं. वही सपा में भी लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट दिए जाने की चर्चा है. हालांकि अब तक इस पर मुहर नहीं लगी है. बीजेपी में भी अपने उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन ही हो रहा है लेकिन मायावती इन सब से आगे निकल गई है और उन्होंने अपने उम्मीदवार का एलान भी कर दिया है. कटेहरी के अलावा बसपा वे फूलपुर सीट से दलित प्रत्याशी शिवहरण पासी और मझवां सीट से ब्राह्मण चेहरे दीपू तिवारी पर दांव लगा है.
पति ने REEL बनाने से किया मना तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)