UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जहां स्पेशल 30 की टीम बना दी है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस की रणनीतियां भी तैयार हैं. इन सबके बीच यह देखा जा रहा है कि उपचुनाव में बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट का मुद्दा जमकर उछाला जा रहा है. इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. 


सीएम की योजना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जो हिन्दू वर्ग जातियों में बंट गया था अब उसे फिर से एक किया जाएगा. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों और बयानों में बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र किया. इसके जरिए मुख्यमंत्री हिन्दुत्व का स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि बांग्लादेश में हुई हिंसा और अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार पर विपक्ष चुप है. सीएम यह संदेश भी देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह चुनाव वह हारे या जीतें लेकिन पार्टी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी. जानकारों की मानें तो सीएम उपचुनाव में बांग्लादेश की हिंसा का मुद्दा उठाकर यह संदेश दे रहे हैं कि हिन्दुओं को जातियों में बंटना खतरनाक हो सकता है. इसी वजह से मुख्यमंत्री बांग्लादेश में अत्याचार के शिकार हिन्दुओं में 90 फीसदी दलित समाज का मुद्दा उठा रहे हैं.


बांग्लादेश पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया! मोदी सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल?


मिल्कीपुर में सीएम ने क्या कहा था?
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा था-  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू होना गलती नहीं है, बल्कि सौभाग्य है और उनकी रक्षा करना और पीड़ा के वक्त उनके साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है.


सीएम ने कहा था- योगी ने कहा कि जिनको दुनिया में होने वाले अत्याचार में वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'राक्षसी प्रवृत्तियां' जब भी प्रबल हों, उनका मुकाबला करने के लिए हमें तैयार होना होगा.