कुंदरकी उपचुनाव में बदलने वाला है समीकरण? आजम खान की पत्नी से होगी चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात
UP By Elections 2024: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का आजम खान के घर जाना नए सियासी समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चंद्रशेखर आजाद का प्लान क्या है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान से तीन दिन पहले नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा फैसला किया है. वह रामपुर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब राज्य उपचुनाव होने हैं.
जानकारी के मुताबिक सांसद चंद्रशेखर आजाद आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात करेंगे. उपचुनाव के बीच इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद का आजम खान के घर जाना नए सियासी समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चंद्रशेखर आजाद का प्लान क्या है?
उधर, कुंदरकी विधानसभा में चंद्रशेखर आजाद की जनसभा की परमिशन नहीं दी गई. आखिरी वक्त तक परमिशन लटकाए रखी गई. चंद्रशेखर आजाद को कुंदरकी के बीरपुर में जनसभा करने जाना था. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी हमारी ताकत को से घबराए हुए हैं. सियासत के मैदान में मुकाबला करने से डर गए हैं. उनके इशारे पर हमारी जनसभा की परमिशन अधिकारियों ने कैंसिल की गई. निष्पक्ष चुनाव होगा ये संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया किसरकार गरीबों और मजलूमों की आवाज दबाना चाहती है.
कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोट अधिक
कुंदरकी में होने वाले उपचुनाव में सीधे तौर पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी की फाइट बताई जा रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में नगीना सीट पर परचम लहराने के बाद चंद्रशेखर आजाद का भी यूपी में कद बढ़ा है और अब उपचुनाव पर उनकी नजर है. वहीं कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोट अधिक है और इसी वजह से आजाद समाज पार्टी ने हाजी चांद बाबू मलिक पर भरोसा जताया है. अब देखना ये है कि चंद्रशेखर के प्रत्याशी इस सीट पर मुस्लिम वोट बैंक में कितनी सेंध लगा पाएंगे.
प्रयागराज में 4 टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज, UPPSC छात्रों को भड़काने का है आरोप