UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के दौरान हंगामे की खबर है. जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी और बीएसपी के काउंटिंग एजेंट के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों पार्टियों के काउंटिंग एजेंट भी आपस में भिड़े. आपस में मारपीट हुई और कुर्सियां भी चली हंगामें की वजह से 20 मिनट तक काउंटिंग रुकी रही. सरकारी अमले ने मतगणना में इस्तेमाल हो रही सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सुरक्षित किया.


पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू किया. काफी देर तक मची अफरा तफरी रही. मारपीट में बीजेपी प्रत्याशी के कुछ एजेंट को चोटें आईं. डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक काउंटिंग फिर से शुरू हो गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन कोलांची का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीएसपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.


समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 28 वें राउंड के बाद भी BJP की बढ़त बरकरार है. बीजेपी के दीपक पटेल 10148 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को अब तक 70369 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी 60221 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. बीएसपी के जितेंद्र सिंह को 16552 वोट मिले हैं.


यूपी को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की मिली सौगात, लखनऊ से कानपुर समेत इन रूट्स का सफर होगा आसान