UP By Polls 2024: यूपी उपचुनाव में करहल, मझवां, मिल्कीपुर और कटेहरी सीट पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सपा के लिए राह नहीं आसान?
UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारियां जारी हैं. इस बीच कांग्रेस ने सभी सीटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ रही है. इंडिया गठबंधन की हिस्सा कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षक के नामों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद कहीं ना कहीं सियासी हल्के में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खुद को मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. अजय राय मिर्जापुर के बगल के जिले बनारस के रहने वाले हैं और वो पिंडरा व कोलसाला विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक भी रह चुके हैं.
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के कंधों पर है. करहल विधानसभा सीट की जिम्मेदारी तौकीर आजम को दी गई है. फूलपुर का प्रभारी राजेश तिवारी को बनाया गया है तो वहीं यहां का पर्यवेक्षक सांसद उज्जवल रमण सिंह को बनाया गया है. मिल्कीपुर की जिम्मेदारी पीएल पुनिया को दी गई है. अंबेडकर नगर के कटेहरी की जिम्मेदारी सत्यनारायण पटेल को दी गई है, गाजियाबाद की जिम्मेदारी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को दी गई है.
मंझवा सीट को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं यहां से या तो अजय राय खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ सकता है. हालांकि अभी तक सपा की तरफ से कांग्रेस द्वारा मांगी जा रही सीटों को लेकर कोई जवाब नहीं मिला है. कांग्रेस ने सपा के सामने जिन पांच सीटों की मांग की है वह सीटें मंझवा, गाजियाबाद, फूलपुर ,खैर और मीरापुर की सीट हैं.
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि समाजवादी पार्टी, इन पर्यवेक्षकों की नियुक्तियों पर क्या प्रतिक्रिया देती है. कांग्रेस ने पहले भी 10 सीटों प्रभारियों के नामों का ऐलान किया था. हालांकि अखिलेश पहले भी कह चुके हैं कि सीटों के बंटवारे पर बैठकर बात होगी और उचित निर्णय होगा.