UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बीच संभावना जताई जा रही थी कि बिहार से बाहर यूपी आकर भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास-Lok Janshakti Party Ram Vilas) सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है. अब इस पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है.


चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के यूपी विधानसभा उपचुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार किया. उन्होंने कहा कि कहा - लोकजनशक्ति पार्टी का बड़ा जनाधार पिता के समय उत्तर प्रदेश में था. लोकसभा चुनाव के नतीजे से निराशा है. 2027 में एनडीए यूपी में मजबूती से एकजुट होकर लड़ेगा और दूसरी बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. हम लोग गठबंधन का हिस्सा है. हमारा प्रयास रहता है कि गठबंधन को हमेशा मजबूत किया जाए.


कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान है, लेकिन मोदी जी हमेशा गठबंधन दल के नेताओं को पूरा सम्मान देते हैं. हमने जो भी आशंकाएं उठाई उसे पीएम ने सम्मान देने का काम किया. ऐसे में गठबंधन के अंदर बीजेपी की चिंता बढ़े, ऐसा कुछ नहीं होगा.


हिमाचल सरकार के फैसले पर बोले चिराग पासवान
हिमाचल सरकार द्वारा खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाए जाने पर चिराग पासवान बोले अगर योगी सरकार के मॉडल को हिमाचल की कांग्रेस सरकार भी लागू कर रही है तो यह अच्छी बात है. विपक्ष की सरकारों को लगता है कि हमारा मॉडल सही है और उसे लागू करना चाहिए तो हिमाचल सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. हालांकि यह नियम पहले से ही है. योगी जी को धन्यवाद देता हूं कि इसे मजबूती से लागू करने जा रहे हैं यह लोगों के विश्वास और स्वच्छता से जुड़ा हुआ है. फैसले से लोगों के विश्वास को सम्मान मिलेगा.


'अभी नई-नई आईं हैं' BJP MP कंगना रानौत को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दी नसीहत