Meerapur By Election Exit Poll: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई. वोटों की गिनती 23 नवंबर को जाएगी. काउंटिंग से पहले नौ सीटों पर Exit Poll सामने आए हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी को नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. वहीं बीजेपी नेता एग्जिट पोल से गदगद हैं. उत्तर प्रदेश उपचुनाव के अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी को 6-7 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं समाजवादी पार्टी को महज 2-3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. एग्जिट में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की मीरापुर पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल वापसी करती दिखाई पड़ रही है.


उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में मुजफ्परनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की टिकट पर चंदन चौहान ने 1,07,421 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. तब रालोद बीजेपी की सहयोगी नहीं थी और बीजेपी के प्रशांत चौधरी को चुनाव में शिकस्त दी थी. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रालोद बीजेपी की सहयोगी दल बन गई. एनडीए ने मीरापुर विधायक चंदन चौहान को बिजनौर से चुनाव लड़ाया.


चंदन चौहान के बिजनौर सांसद निर्वाचित होने के बाद मीरापुर सीट रिक्त थी, जिस वजह यहां उपचुनाव की नौबत आई. मीरापुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्र वधु सुम्बुल राणा को टिकत देकर चुनाव मैदान में उतारा. रालोद ने यहां से मिथलेश पाल पर भरोसा जताकर चुनाव मैदान में उतारा है.


साल 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मीरापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अवतार सिंह भड़ाना ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लियाकत अली को महज 193 मतों के अंतर से चुनाव हराया था. साल 2012 विधानसभा चुनाव में मीरापुर से बहुजन समाज पार्टी के जमील अहमद कासमी ने रालोद के मिथलेश पाल को चुनाव हराया था. जमील अहमद कासमी ने 12 से अधिक वोटों से चुनाव हराया था.


कहां कितने फीसदी हुआ मतदान
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, खैर में 46.35 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत और सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई थी, शाम पांच बजे तक वोटर्स को वोट डालने दिए गये.


ये भी पढे़ं: उत्तराखंड वन विभाग को मिले 8 नए IFS अधिकारी, डीपीसी के बाद प्रमोशन का इंतजार खत्म