UP By Polls 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अखिलेश यादव के इस फैसले से शिवपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ आमने सामने आ गए हैं. सपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा जारी चिट्ठी में जानकारी दी गई है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को अंबे़डकरनगर स्थित कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी गई है.


दरअसल, यूपी उपचुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम योगी ने खुद कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ली है. कटेहरी सीट पर साल 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा ने जीत हासिल की थी. साल 2024 के चुनाव में लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.


UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव 2024 पर समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला, कांग्रेस को लगा झटका!


कटेहरी में लालजी वर्मा ने बदला था पाला
बीते दिनों सीएम योगी ने अंबेडकरनगर का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. सीएम ने अंबेडकरनगर में कार्यकर्ताओं को जीत के लिए जुटने का संदेश दिया. बूथवार तैयारी के सदंर्भ में सीएम ने कहा कि मतदाताओं से संपर्क साधा जाए.


कटेहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी अब तक सिर्फ 1 बार साल 1991 में जीती है. तब अनिल कुमार तिवारी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद से लगातार बसपा और सपा का कब्जा रहा है. 2017 में बसपा के टिकट पर जीतने वाले लालजी वर्मा ने 2022 चुनाव के पहले सपा का दामन थाम लिया था.


क्या है सीएम योगी की रणनीति?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश के चाचा शिवपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी रणनीतियों का मुकाबला कर पाएंगे या नहीं.


सीएम योगी लगातार हिंदुत्व की धार और तेज करते हुए हिंदू वोटों को जातियों में बंटने से रोकने की जुगत में लगे हैं.