UP By Polls: सपा और कांग्रेस के बीच बन गई उपचुनाव की रणनीति? अखिलेश यादव ने साफ कर दी तस्वीर
UP By Election 2024 के संदर्भ में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में अच्छे परिणाम हासिल करने वाली सपा और कांग्रेस, उपचुनाव को लेकर खास रणनीति पर काम कर रही है.
UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अभी तक कोई फाइनल डील नहीं हुई है. बीते दिनें खबर आई थी कि सपा 7 और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद ने उपचुनाव पर फाइनल बातचीत पर बड़ा बयान दिया है.
बजट सत्र के दौरान संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि तारीख आएगी तो फैसला भी आ जाएगा. जो आप सुनना चाहते हो वही. यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद 10 सीटें खाली हुईं हैं. इसमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसमऊ शामिल है.
समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि वह अपनी पुरानी सीटों के अलावा उन सीटों पर भी मैदान में उतरे जहां जातीय समीकरण उसके पक्ष में हैं.
नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?