UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा अब अपने प्रचार अभियान में तेजी लाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर से प्रचार अभियान में जुटेंगे. इसकी शुरूआत वे पश्चिमी यूपी से करेंगे.वहीं सीएम  समेत अन्य नेताओं के प्रचार कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की भी उपचुनाव वाली सीटों पर जनसभा कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया है. 

बता दें कि उपचुनाव वाली सीटों के प्रभारी मंत्री और पदाधिकारियों ने डेरा डाल दिया है.सूत्रों के मुताबिक सीएम सबसे पहले गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं और रोड करके माहौल बनाएंगे. सीएम तीन दिन में सभी 9 सीटों पर सभाओं को संबोधित करेंगे.साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दो-दो सभाएं करेंगे. प्रचार के लिए कुछ केंद्रीय नेताओं को भी उतारा जा सकता है.सभी सीटों पर बड़े नेताओं की सभा कराने की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्रियों को दी गई है. 

महाराष्ट्र में भी सीएम योगी ने की जनसभाएं
मंत्रियों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भी सीटवार नियमित सभाएं, नुक्कड़ सभाएं और चौपाल का कार्यक्रम दिया गया है.सभी प्रभारी मंत्रियों को प्रभार वाले क्षेत्रों में प्रवास करने को कहा गया है.बूथवार कार्यकर्ताओं की टोली को घर-घर सरकारी योजनाओं और नीतियों की चर्चा करने को कहा गया है.वहीं सीएम योगी ने बुधवार(6 नवंबर)को महाराष्ट्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाएं भी की. महाराष्ट्र के कई प्रत्याशियों ने भी व्यक्तिगत तौर पर सीएम को प्रचार के लिए आमंत्रण भेजा है. राज्य में उपचुनाव के लिए पहले 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी. लेकिन अब वोटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है. अब इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी.


 ये भी पढ़े़ं: UP Politics: रायबरेली से राहुल गांधी की वापसी के बाद सियासत, दिनेश प्रताप सिंह के बयान से यूपी में हलचल