UP ByPolls Result 2024: यूपी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, ब्रजेश पाठक का दावा- '8 सीटें जीतेगी बीजेपी'
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी की नौ में से आठ सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी के पक्ष में आए रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
UP ByPolls Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे काउंटिग जारी है. रुझानों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी करहल, सीसामऊ और कटेहरी में लीड बनाए हुई है. मतगणना के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उपचुनाव नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव की 9 में से 8 सीटें जीतने का दावा किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि, कानपुर की सीसामऊ की सीट भी अंतिम चरण की मतगणना तक हम जीतेंगे. जैसे ही हमारी इलाके के वोट खुलेंगे आप देखेंगे कि भाजपा जीतेगी." महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मतगणना पर उन्होंने कहा कि, भाजपा का जो गठबंधन महाराष्ट्र में था वे प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है.
किस राउंड में कौन-कहां से आगे?
मीरापुर में 12वें राउंड में, बीजेपी की मिथलेश पाल- 45380 और समाजावादी पार्टी की सुम्बुल राणा- 28124 वोट मिलें. कुंदरकी में 15वें राउंड की मतगणना में, बीजेपी के रामवीर सिंह- 91833 और सपा के मोहम्मद रिजवान- 10186 वोट मिलें. गाजियाबाद में 15 वें राउंड में, बीजेपी के संजीव शर्मा- 60584 और सपा के सिंहराज जाटव- 19522 वोट मिलें. खैर में 19 वें राउंड में, बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर- 65712, सपा की चारू कैन-37882 वोट मिलें.
करहल में 21 वें राउंड में, सपा के तेज प्रताप यादव-73743, बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह 55020 वोट मिलें. कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हराया है. फूलपुर में 18वें राउंड में बीजेपी के दीपक पटेल-44959, सपा मुज़तबा सिद्दीकी- 40755 वोट मिले. कटेहरी में 14 वें राउंड में बीजेपी के धर्मराज निषाद- 41252, सपा की शोभावती वर्मा- 38444 वोट मिले. मझवां में 16वें राउंड में बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्या- 39810, सपा की ड़ॉ. ज्योति बिंद-38178 मिले हैं.
ये भी भी पढ़ें: वास्तविक सच को उजागर करती है 'The Sabarmati Report' फिल्म, निरहुआ ने कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान