UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
Up ByPolls: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्विटर वार में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की भी एंट्री हो गई है. कहा कि, वह ट्वीट- ट्वीट करके राजनीतिक वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं.
Up Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत दे डाली कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद में अखिलेश यादव राजनीति करें. उसके बीच में कोई तथ्यात्मक विश्लेषण सपा के पास है तो चुनाव आयोग में शिकायत करें और लिखित प्रत्यावेदन दें, लेकिन सच तो कुछ है नहीं और ट्वीट करके अखिलेश यादव राजनीतिक वातावरण खराब करना चाहते हैं. साथ ही खुद को राजनीतिक श्रेष्ठ सिद्ध करने का भी कुप्रयास अखिलेश यादव कर रहें हैं, लेकिन वो अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अपने निशाने पर रखा. कहने लगे संभावित हार से सपा घबरा गई है. अखिलेश यादव को ट्वीट करना चाहिए, बल्कि चुनाव परिणाम का इंतजार करना चाहिए. अखिलेश यादव को इस स्तर पर नहीं आना चाहिए वो आदरणीय मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र हैं, जिन्होंने अपना राजनीतिक स्तर बनाया था. कुछ अपने नीचे के लोगों पर भी छोड़ देना चाहिए, लेकिन उनकी सोच कि सब कुछ मेरे दस्तखत से हो, मेरे चेहरे पर हो, मेरी जुबान पर हो किसी संगठन को चलाने के लिए ये ठीक नहीं है.
'हम जीतेंगे सभी सीट, सपा का होगा सूपड़ा साफ'
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फिर सपा को निशाने पर लिया. एग्जिट पोल को लेकर कहने लगे यूपी में हम सभी नौ सीट जीतेंगे और सपा का सूपड़ा साफ होगा. सपा का शिकातयों को लेकर ट्वीट करना छिछलापन बता रहा है कि सपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. हार के बाद ये फिर वही रटा रटाया जवाब देंगे जो हमेशा हार के बाद दिया करते हैं. चुनाव परिणाम आने में कुछ घंटो के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन कितने पानी में है. जनता को पता है कि विकास कौन करता है और माहौल खराब करने का काम कौन सी पार्टी करती है.
ये भी पढ़ें: यूपी के मौलाना के खिलाफ दिल्ली में BJP ने की शिकायत, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जारी किया था फतवा