UP ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो सीटों पर उपचुनाव की स्थिति बन गई है. जिसके बाद एक बार फिर से मैदान में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है. राज्य में रामपुर (Rampur) स्थित स्वार (Suar) और मिर्जापुर (Mirzapur) स्थित छानबे (Chhanbey) सीट पर उपचुनाव होना तय है. 


दरअसल, बीते दिनों छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया था. वे बीजेपी गठबंधन के अपना दल एस से विधायक थे. इसके अलावा आजम खान के बेटे और सपा के विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनकी रामपुर जिले की स्वार सीट भी रिक्त हो गई है. ऐसे में अब यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है. हालांकि पहले एक सीट पर बीजेपी गठबंधन और दूसरी सीट पर सपा गठबंधन का कब्जा था.


Kanpur Dehat Case: कानपुर की घटना पर सीएम योगी का सख्त एक्शन, SIT और मजिस्ट्रेट जांच का आदेश, ये वीडियो किया शेयर


दोनों सीटों पर थे अपना दल के प्रत्याशी
ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी गठबंधन से फिर अपना दल एस के खाते में जा सकती है. अपना दल इस सीट पर उपचुनाव के एलान के बाद फिर से उम्मीदवार उतार सकता है. जबकि स्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है. इस सीट पर सपा गठबंधन से उम्मीदवार मैदान में होने की संभावना है क्योंकि अब्दुल्ला आजम सपा के टिकट पर विधायक बने थे. 


गौरतलब है कि छानबे विधानसभा सीट से अपना दल एस के राहुल प्रकाश कोल 2017 से विधायक थे. लेकिन बीते लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे विधायक का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद ये सीट अब खाली है. वहीं स्वार विधानसभा सीट से चुनाव के दौरान अपना दल एस ने उम्मीदवार उतारा था. तब इस चुनाव में सपा के टिकट पर अब्दुल्ला आजम ने करीब 61 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उन्हें दो साल की सजा होने के बाद विधायक की सदस्यता चली गई है.