UP Bypolls 2024 Date: यूपी में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का एलान, जानिए कब होगी वोटिंग
UP ByElection 2024 Date: लोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में लंबे समय से खाली विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव का एलान हो गया है. तीन सीटों विधायकों के निधन से खाली हुई थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निवार्चन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश की कुल लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव होने है. जिनमें चुनाव होने है तो वहीं विधानसभा की चार खाली सीटों पर चुनाव होने है. जिसमें तीन सीटों में विधायक की मौत हो गई थी. तो वहीं. एक सीट पर विधायक जेल 25 साल की सजा जेल में काट रहे है. काफी वक्त से खाली चल रही इन सीटों पर चुनाव लोकसभा के साथ होंगे.
यूपी में जो चार जगहों पर विधानसभा की सीटें खाली हुई है. उनमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा सीट शामिल है. इनमें तीन सीट बीजेपी के खाते में थी. वहीं केवल एक सीट सपा के खाते में थी. अब देखा यह जाएगा कि बीजेपी और सपा इन चारो सीटों पर किसको उम्मीदवार घोषित करेगी.
कब होगी वोटिंग
उपचुनाव के लिए वोटिंग लोकसभा चुनाव के साथ होगी. जिस दिन उस सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, उसी के साथ उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. इस सभी चारों सीटों पर वोटों की गिनती छह जून को होगी.
ददरौली सीट पर 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 25 अप्रैल तक नामांकन होगा. फिर 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 29 मार्च को नाम वापस लिए जाएंगे. ददरौली 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे.
लखनऊ पूर्व सीट पर 26 मार्च से लेकर तीन मई तक नामांकन होगा. चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और छह मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. यहां 20 मई को पांचवें चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे.
गैसड़ी विधानसभा सीट पर छठवें चरण के दौरान 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन होगा. इसके बाद सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगा और फिर नौ मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. जबकि यहां 25 मई को वोटिंग होगी.
दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में चुनाव होगा. यहां सात मई से 14 मई तक नामांकन होगा. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. जहां एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे.
विधानसभा की वो सीटे जिनमें उपचुनाव होने है-
लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल ने चुनाव जीता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया को 68731 वोटों के मार्जिन से हराया. उनके निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी.
दुद्धी विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रामदुलार गोंड ने चुनाव जीता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विजय सिंह गौड़ को 6297 वोटों के मार्जिन से हराया था. रेप केस के चलते उन्हें न्यायालय ने 25 साल की सजा सुना दी. जिसके चलते यह सीट कई वक्त से खाली चल रही थी.
ददरौली विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने चुनाव जीता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेश कुमार वर्मा को 9701 वोटों के मार्जिन से हराया था. राजेश कुमार के निधन के चलते यह भी सीट काफी वक्त से खाली चल रही थी.
गैसड़ी विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप यादव ने यहां से चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के 2022 में समाजवादी पार्टी से डॉ. एस.पी. यादव ने भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 5837 वोटों के मार्जिन से हराया था. 26 जनवरी 2024 को डॉ. यादव की मृत्यु के कारण ये सीट खाली चल रही थी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: वरुण गांधी पर बदल रहा रुख! समीकरण पड़ा भारी, BJP से कई दावेदारों के ठंडे पड़े तेवर