UP Byelection Result 2023: आज यानी 13 मई, शनिवार को यूपी निकाय चुनाव के साथ-साथ विधानसभा छानबे और स्वार में हुए उपचुनाव का रिज़ल्ट भी आया है. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने जीत दर्ज कर सपा को करारी शिकस्त दी है. दोनों ही जगह बीजेपी के गठबंधन ने अपना कब्ज़ा किया है.
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट (395) से अपना दल एस के दिवंगत विधायक भाई राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल ने जीत हासिल की है, जबकि रामपुर की विधानसभा सीट स्वार (34) से अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद ने जीत अपने नाम की. दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए बीती 10 मई, बुधवार को चुनाव हुआ था.
आज़म खान का गढ़ कहलाता है स्वार
रामपुर की स्वार सीट पर पहले सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान प्रतिनिधत्व कर रहे थे, लेकिन अब्दुल्ला आज़म एक मामले में सज़ा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी और सीट रिक्त हो गई थी. वहीं, छानबे की सीट बीजेपी की सहयोगी पार्टी के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हो गई थी.
सपा ने गंवाई स्वार सीट, बीजेपी के पास कायम रही छानबे
इन घटनाओं के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है. सपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का गढ़ कहे जाने वाली रामपुर की स्वार सीट गंवा दी है. वहीं मिर्जापुर की छानबे सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम रहा. यहां, बीजेपी के दिवंगत विधायक की पत्नी ने जीत अपने नाम की.
यूपी निकाय चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा कायम
बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 में भी बीजेपी का दबदबा देखने को मिल रहा है. राज्य की कुल 17 मेयर सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसमें कई सीटों पर बीजेपी की जीत की तस्वीर साफ हो चुकी है, जबकि बाकी सीटों पर भाजपा जीत के बेहद करीब दिख रही है.
ये भी पढ़ें...