Gola Gokarannath ByElection: उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के दौरान गुरुवार की सुबह सात बजे से ही वोटिंग भी जारी है. वहीं दूसरी ओर इस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान सपा ने ट्विटर (Twitter) के जरिए एक वीडियो (Video) ट्वीट कर चुनाव आयोग (Election Commission) से कार्रवाई की मांग की है.


सपा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है, "बीजेपी की 'कठपुतली' बनकर काम कर रहा प्रशासन. गोला गोकर्णनाथ के लालाहपुर में सपा के एजेंट को पूर्व विधायक के भतीजे आशुतोष गिरी ने पोलिंग बूथ से भगाया. बीजेपी प्रत्याशी के रिश्तेदार सरकारी नौकरी में होने के बावजूद चुनाव में कर रहे सहायता. संज्ञान ले चुनाव आयोग."



UP Politics: यूपी के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में लगेगी क्लास! प्रियंका गांधी ने किया तलब, मांगी रिपोर्ट


चुनाव आयोग से सपा की अपील
सपा ने ट्वीट के जरिए ने केवल बीजेपी पर आरोप लगाया है. बल्कि पोलिंग बूथ से एजेंट को भगाने की भी बात कही है. वहीं चुनाव आयोग से जल्द इस मामले में संज्ञान लेने की भी अपील की है. इससे कुछ देर पहले सपा ने ट्वीट कर लिखा, "गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में मतदान के दौरान मोहम्मदी विधानसभा से बीजेपी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह सिकंदराबाद के बूथ संख्या 333,334,335, 336, 337 पर घूम घूमकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे चुनाव आयोग." 


वहीं सपा ने कहा, "गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के ग्राम बहेरा के बूथ संख्या 260, 261, 262 पर सपा वोटरों को BLO द्वारा पर्ची नहीं दी गई है, पीठासीन अधिकारी आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड से मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित." बता दें कि गोला सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. वहीं वोटों की गिनती तीन नवंबर को होगी.