UP By Elections 2024: क्या उपचुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय? पहली बार दिया जवाब
UP By Elections: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आए दिन नई सियासी अटकलों को हवा मिल रही है. इस बीच अजय राय ने खुद के चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.
![UP By Elections 2024: क्या उपचुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय? पहली बार दिया जवाब UP ByElections 2024 UP Congress state president Ajay Rai contest in ByPolls UP By Elections 2024: क्या उपचुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय? पहली बार दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/fa7f78a674ad0158e3100e213d39e4691723444834574899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. हर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को तेज कर रहा है. इस बार के उपचुनाव में बीएसपी के आने से सियासी रण और रोचक हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के उपचुनाव लड़ने की अटकलें बीते कुछ दिनों से चल रही थी.
लेकिन अब अजय राय ने एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए उपचुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने उपचुनाव लड़ने की खबरों का खंडन भी कर दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि पार्टी के लिए इस चुनाव में पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे रहेंगे. अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस द्वारा यूपी में दी गई जिम्मेदारी को ही फिलहाल देखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2027 में हमारा अलायंस भारतीय जनता पार्टी को हराएगा.
कोलकाता रेप केस: एक साथ सड़क पर उतरे 4 हजार डॉक्टर्स, OPD सेवाएं ठप, विरोध प्रदर्शन तेज
क्या है कांग्रेस की डिमांड
हालांकि अभी तक यूपी में इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उपचुनाव के लिए सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस चुनाव में कांग्रेस के ओर से दस में से पांच सीटों की मांग रखी गई है. हालांकि सूत्रों की मानें तो सपा इस चुनाव में कांग्रेस को दो से तीन सीट दे सकती है. दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में भी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है.
लेकिन आरएलडी ने इस चुनाव में बीजेपी के सामने तीन सीटों की मांग रखी है, जबकि एक सीट मिलना तय माना जा रहा है. दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी यह चुनाव नहीं लड़ेगी और वह एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे.
वहीं एनडीए के दो अन्य दल निषाद पार्टी और अपना दल एस ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. जबकि सूत्रों की मानें तो दस में से कम से कम आठ सीटों पर बीजेपी का चुनाव लड़ना लगभग तय है. हालांकि अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, माना जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही यह उपचुनाव भी हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)