(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: यूपी में फिर से तैयार हो गई चुनाव की जमीन, 9 सीटों पर होगा उपचुनाव
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब एक बार फिर से चुनाव की जमीन तैयार हो गई है. राज्य में अब 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने की संभावना है.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चुनाव की नींव तैयार हो गई है. राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है. इस चुनाव में अलग-अलग दलों ने 14 विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केवल नौ विधायकों ने जीत दर्ज की है.
इस बार के चुनाव में 14 विधायकों में से 5 विधायकों को हार का सामना करना पड़ा है. पांच हारने वाले विधायकों में यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल हैं. उन्हें बीजेपी ने मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझावन, मीरापुर, अयोध्या, बड़हल, कटेहरी और कुंदरकी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायकों ने जीत दर्ज की है.
इन्होंने दर्ज की जीत
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों यानी एनडीए के ओर से सबसे ज्यादा 8 विधायक चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा तीन एमएलसी भी चुनावी मैदान में एनडीए के ओर से थे. इनमें से फूलपुर सीट पर प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी विधायक अनूप वाल्मीकि ने हाथरस से जीत दर्ज की है जो खैर से विधायक थे. गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग ने गाजियाबाद सीट से जीत दर्ज की है.
भदोही से बीजेपी के टिकट पर विनोद कुमार बिंद ने जीत दर्ज की है जो निषाद पार्टी से मझावन सीट विधायक थे. मीरापुर से विधायक चंदन चौहान ने आरएलडी के टिकट पर बिजनौर सीट से जीत दर्ज की है. वहीं सपा से अयोध्या के विधायक अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से जीत दर्ज की है. करहल से विधायक अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से जीत दर्ज की है. कटेहरी से सपा के विधायक लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर से जीत दर्ज की है.
वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट से जियाउर्रहमान बर्क ने संभल सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं हारने वाले विधायकों में नगीना से बीजेपी विधायक ओम कुमार, राबर्ट्सगंज से अपना दल विधायक रिंकी कोल, महाराजगंज से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी और लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा शामिल है. लेकिन अब जीतने वाले अगर इस्तीफा देंगे और तो उन सभी सीटों पर फिर से चुनाव होगा.