एक्सप्लोरर

UP Politics: छह साल में चौथी बार नजदीक आए अखिलेश और शिवपाल यादव, समर्थक अभी भी संशय में?

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ये संबंध अटूट है और अब जबकि नेताजी नहीं रहे तो दोनों मिलकर उनका सपना पूरा करेंगे और उनके रास्ते पर चलेंगे. अब ये राजनीतिक रिश्ता स्थायी हो गया है.

UP By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने रविवार को सैफई में एक मंच पर आकर लोगों को संबोधित किया. छह साल में ये चौथा मौका था, जब दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे का सहयोग करने की घोषणा की. हालांकि, दोनों के समर्थक इस नई सुलह को लेकर अभी संशय में हैं. 

शिवपाल-अखिलेश के नरम-गरम रिश्ते

अखिलेश के मुख्यमंत्री रहते हुए 2016 में पहली बार दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक हुए थे और तब से दोनों के रिश्ते कभी गरम तो कभी नरम रहे हैं. इस बार सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव ने चाचा-भतीजा को मनमुटाव दूर करने का मौका फिर से उपलब्ध कराया है. मैनपुरी में सपा ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ कभी शिवपाल के करीबी रहे रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है.

जब पहली बार सामने आए मतभेद

दरअसल अक्टूबर 2016 में सपा की सरकार का नेतृत्व कर रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव, अंबिका चौधरी, नारद राय, शादाब फातिमा, ओमप्रकाश सिंह और गायत्री प्रजापति को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था. उस समय मुलायम सिंह यादव ने दोनों के बीच सुलह कराई थी और 2017 के चुनाव में शिवपाल ने सपा के ही चुनाव चिह्न पर जसवंत नगर से चुनाव जीता था पर ये समझौता ज्यादा दिन नहीं चला और शिवपाल ने 2018 में प्रसपा का गठन कर लिया.

शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाने के बाद सपा ने उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग वाली याचिका भी दाखिल की. बाद में मार्च 2020 में सपा ने विधानसभा में एक अर्जी देकर शिवपाल के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग वाली याचिका वापस करने की मांग की. उत्तर प्रदेश विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सपा की याचिका वापस कर दी, जिससे शिवपाल की विधानसभा सदस्यता बच गई.

शिवपाल ने बदले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आभार जताया. पर कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्‍तों में फिर से तल्खी दिखाई देने लगी. लोकसभा चुनाव में शिवपाल ने सपा से अलग चुनाव लड़ा.

मुलायम की पहल पर हुए एकजुट

उत्तर प्रदेश में चुनावों के पहले तीसरी बार मुलायम की पहल पर अखिलेश और शिवपाल एक बार फिर साथ आए. शिवपाल ने सपा के चुनाव चिह्न पर ही जसवंत नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते. चुनाव के दौरान वो लगातार अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते रहे, लेकिन चुनाव बाद सपा विधायक दल की पहली बैठक में जब शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया तो उन्होंने एक बार फिर भतीजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अब छह वर्ष के भीतर चौथी बार अखिलेश और शिवपाल नजदीक आए हैं तो दोनों के समर्थक नई सुलह को लेकर असमंजस में हैं. 

जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार

वरिष्‍ठ पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार राजीव रंजन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “चाचा-भतीजे के रिश्ते की मजबूती उपचुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगी. अगर डिंपल यादव चुनाव जीत गईं तो संबंध टिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन अगर उनकी हार हुई तो विधानसभा चुनाव की तरह अखिलेश फिर अपने चाचा से दूरी बना लेंगे.” उन्होंने उदाहरण दिया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 403 सीटों में सिर्फ 111, सहयोगी रालोद को आठ और सुभासपा को छह सीटें मिलीं. जिससे प्रदेश में सरकार बनाने का अखिलेश का सपना टूट गया. इसके बाद उनका सुभासपा और शिवपाल से राजनीतिक रिश्‍ता टूट गया. 

हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह संबंध अटूट है और अब जबकि नेताजी नहीं रहे तो दोनों मिलकर उनका सपना पूरा करेंगे और उनके रास्ते पर चलेंगे.” चौधरी से जब यह पूछा गया कि क्या प्रसपा और सपा का विलय हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह तो अखिलेश-शिवपाल तय करेंगे, लेकिन अब राजनीतिक रिश्ता भी स्थायी हो गया है. 

सपा की राजनीति को करीब से समझने वालों का मानना है कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्रों में हाल में हुए उपचुनाव में सपा को मिली करारी शिकस्त ने अखिलेश को शिवपाल के साथ तालमेल बैठाने के लिए मजबूर कर दिया है. आजमगढ़ सीट अखिलेश और रामपुर सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के विधायक चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी. जानकारों का तर्क है कि अखिलेश ने पारिवारिक गढ़ और अपनी सियासी विरासत बचाने के लिए चाचा शिवपाल से समझौता किया है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व शिवपाल करते हैं और इस लोकसभा सीट के सभी क्षेत्रों में उनका प्रभाव है.

अखिलेश की शिवपाल से करीबी पर समर्थन कन्फ्यूज

यादव परिवार के करीबी और सपा के पूर्व राष्‍ट्रीय महासचिव अरशद खान ने दावा किया कि बीजेपी के लगातार बढ़ते प्रभाव और मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पूरा परिवार एकजुट है और हर मौके पर उनकी निकटता देखने को मिली. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह एकता कारगर साबित होगी. खान ने कहा, “परिवार बिखरा रहेगा तो दुनिया को एकजुट होने का संदेश नहीं दिया जा सकता, लेकिन परिवार एक रहेगा तो सबको एकजुट करने का संदेश प्रभावी होगा.”

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को मुलायम के निधन के बाद अखिलेश को शिवपाल के कंधे पर सिर रखकर रोते और शिवपाल को उनका संबल बढ़ाते देखा गया था. हरिद्वार और प्रयागराज में मुलायम के अस्थि विसर्जन के दौरान भी अखिलेश और शिवपाल साथ नजर आए थे. यादव परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पारिवारिक एकता को मजबूत करने के शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के दबाव ने भी चाचा-भतीजा को फिर से करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है.

इस नये गठजोड़ पर प्रसपा (लोहिया) के मुख्‍य प्रवक्‍ता दीपक मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह सबको साथ लेकर चलने की राजनीति है और समाजवादियों का तो आपस में मिलने-बिछड़ने का इतिहास रहा है. यह मेल-मिलाप उसी इतिहास का एक अध्याय है.” उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य के लिए लोग हमेशा एक होते हैं, भावनाओं में तो उतार-चढ़ाव आता ही रहता है.

वहीं, जानकारों का कहना है कि शिवपाल को अब अपने पुत्र और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव के भविष्य की भी चिंता सताने लगी है. आदित्य की अखिलेश यादव से पहले से नजदीकी रही है इसलिए शिवपाल अपने बेटे के भविष्य की राह आसान करने के लिए भी अखिलेश का सहारा चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: खतौली में बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगे वोट

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

केंद्र सरकार ने चुनाव से जुड़े नियमों में किया बदलाव, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- इलेक्शन कमीशन डरता क्यों है?
केंद्र सरकार ने चुनाव से जुड़े नियमों में किया बदलाव, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- इलेक्शन कमीशन डरता क्यों है?
पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल
Bigg Boss 18 में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय राठी के बाद ये दो कंटेस्टेंट भी हुए Salman Khan के शो से बाहर
'बीबी 18' में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट का कटा पत्ता
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

PM Modi Kuwait Visit :  कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागतBreaking News : Uttarakhand में भयंकर लैंडस्लाइड,धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर दरका पहाड़Jaipur Protest: जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हंगामा, सुरक्षा के लिए तैनात हुई पुलिसJaipur Congress Protest : जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन में बवाल,भारी फोर्स तैनात!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
केंद्र सरकार ने चुनाव से जुड़े नियमों में किया बदलाव, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- इलेक्शन कमीशन डरता क्यों है?
केंद्र सरकार ने चुनाव से जुड़े नियमों में किया बदलाव, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- इलेक्शन कमीशन डरता क्यों है?
पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल
Bigg Boss 18 में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय राठी के बाद ये दो कंटेस्टेंट भी हुए Salman Khan के शो से बाहर
'बीबी 18' में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट का कटा पत्ता
WTC Final India Scenario: अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से जीत ली सीरीज, फिर क्या होगा WTC फाइनल का समीकरण
अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से जीत ली सीरीज, फिर क्या होगा WTC फाइनल का समीकरण
भारत पर कब्जा करना चाहता है बांग्लादेशी नेता...जानें कितने घंटे में पूरा देश तबाह कर सकती है इंडियन आर्मी
भारत पर कब्जा करना चाहता है बांग्लादेशी नेता...जानें कितने घंटे में पूरा देश तबाह कर सकती है इंडियन आर्मी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भड़का VHP, विनोद बंसल बोले- 'कभी मां काली के जयकारे लगते थे, आज तोड़े जा रहे मंदिर'
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भड़का VHP, विनोद बंसल बोले- 'कभी मां काली के जयकारे लगते थे, आज तोड़े जा रहे मंदिर'
Jaipur: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो
जयपुर: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो
Embed widget