Khatauli Bypoll 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान हो गया है. बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) को दंगों से जुड़े पुराने मामले में सजा होने के बाद खाली हुई इस सीट पर अब राजनीति का अखाड़ा एक बार फिर से तैयार हो गया है. ये सीट मुजफ्फरनगर जिले में आती है. इस विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी (BJP) का कब्जा था हालांकि ये सीट कभी भी किसी पार्टी विशेष का गढ़ नहीं रही. अभी दो बार से ये सीट बीजेपी की झोली में आ रही है. इस सीट पर रालोद (RLD), बसपा (BSP), सपा (SP) और CPI तक जीत दर्ज कर चुकी हैं. 


खतौली में सियासी अखाड़ा तैयार
खतौली उपचुनाव को लेकर यहां की जनता का कहना है वह कानून व्यवस्था और बिजली अच्छी आ रही है इसे लेकर इस बार वोट करेंगे. खतौली का यह उपचुनाव लोकसभा 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है क्योंकि जयंत चौधरी ने इस सीट को जीतने के लिए बड़ी-बड़ी जनसभाओं का 13 नवंबर को आयोजन किया है. माना जा रहा है कि इस बार समाजवादी पार्टी के साथ रालोद का गठबंधन यहां बीजेपी को जोरदार टक्कर देगा. 

खतौली विधानसभा सीट पर इस साल हुए चुनाव में बीजेपी के विक्रम सिंह सैनी ने आरएलडी के टिकट पर लड़ रहे राजपाल सिंह सैनी को 16 हजार वोट के अंतर से हराया था. वहीं 2017 में भी बीजेपी के विक्रम सैनी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को हराकर ये सीट जीती थी. बसपा दोनों ही चुनावों में तीसरे पायदान पर रही थी. 


जानिए क्या कहता है जातीय समीकरण
2019 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी की जीत का बड़ा श्रेय खतौली विधानसभा सीट को ही जाता है. इस सीट पर बीजेपी को बंपर वोट मिले थे. 2012 में हुए खतौली विधानसभा सीट के चुनाव में आरएलडी के करतार सिंह भड़ाना चुनाव जीते थे. दूसरे नंबर पर बीएसपी के ताराचंद शास्त्री रहे थे. तीसरे पर सपा और बीजेपी तब चौथे नंबर पर रही थी. खतौली विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स 312531 हैं. इनमें से 170048 पुरुष और 145468 महिला वोटर्स हैं. कुल वोटरों में लगभग 77000 मुसलमान, 57000 दलित, 27000 सैनी, 19000 पाल, 17000 कश्यप वोटर हैं. इसके अलावा यहां पर गुर्जर, जाट, ठाकुर, वैश्य वोट बैंक भी मजबूत है. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट