Ghosi Bypoll 2023: 'भारी मतों से घोसी उपचुनाव जीतेंगे दारा सिंह चौहान', ब्रजेश पाठक का दावा, सपा के आरोप पर क्या बोले?
Ghosi By-Election: ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए घोसी का चुनावी गणित दारा सिंह चौहान के पक्ष में होने का दावा किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिलेगा.
![Ghosi Bypoll 2023: 'भारी मतों से घोसी उपचुनाव जीतेंगे दारा सिंह चौहान', ब्रजेश पाठक का दावा, सपा के आरोप पर क्या बोले? UP Bypoll 2023 BJP candidate Dara Singh Chauhan will win Ghosi By-Election with huge votes claims Brajesh Pathak attack SP Ghosi Bypoll 2023: 'भारी मतों से घोसी उपचुनाव जीतेंगे दारा सिंह चौहान', ब्रजेश पाठक का दावा, सपा के आरोप पर क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/e4157c020b1f8ca0b3ae66058afdc06e1692178496977211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में मऊ (Mau) जिले की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) से बीजेपी (BJP) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को प्रत्याशी बनाया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने उपचुनाव में दारा सिंह चौहान के भारी मतों से जीतने का दावा किया है. दारा सिंह चौहान के लिए घोसी सीट बेहद सुरक्षित सीट मानी जा रही है. घोसी सीट पर राजभर मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की भी क्षेत्र में पकड़ है.
दारा चौहान की जीत का ब्रजेश पाठक ने किया दावा
बीजेपी ने दारा सिंह चौहान पर एक बार फिर भरोसा जताया है. बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बुधवार (16 अगस्त) को नामांकन का पर्चा भरा. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर घोसी सीट से विधानसभा का चुनाव जीते चौहान ने बीजेपी का दाम लिया था. दारा सिंह चौहान के शक्ति प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए घोसी का चुनावी गणित दारा सिंह चौहान के पक्ष में होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से देखकर अंदाजा हो जाता है कि कमल को खिलने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिलेगा.
चुनाव में डराने धमकाने के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया
ब्रजेश पाठक ने कहा कि घोसी की जनता विकास चाहती है. समाजवादी पार्टी की तरफ से अधिकारियों को डराने-धमकाने के आरोपों का भी उपमुख्यमंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पारदर्शिता, शुचिता और जनता के भरोसे पर चुनाव लड़ती है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी नेता घर घर जाकर जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. इसलिए घोसी सीट पर कमल का खिलना तय है. बता दें कि दारा सिंह चौहान का सियासी सफर बीएसपी से शुरू हुआ था. दारा सिंह चौहान के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने पर घोसी की सीट खाली हुई थी.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार करने वाले आकाश आनंद का नया दांव, बनाई खास रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)