(Source: Poll of Polls)
यूपी उपचुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटों पर जीतेगी सपा
UP Bypolls 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सौ फीसद चुनाव हार रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से लेकर महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाए.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी उपचुनाव में सभी सीटे जीतने का दावा किया. दरअसल उन्हें मीरापुर जाना था लेकिन ख़राब विजिबिलिटी की वजह से उनकी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया और मंगलवार को वो वापस अपने गंतव्य स्थान चले गए.
सपा अध्यक्ष ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सौ फीसद चुनाव हार रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से लेकर महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाए. अखिलेश यादव ने कहा कि ये फौजी को सम्मान दिलाने वाली नही बल्कि सम्मान छीनने वाली योजना है. नौजवान अग्निवीर जैसी योजना को स्वीकार न करें. सपा इसे कभी नहीं मानेगी और नौजवानों को भी इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
जीएसटी को लेकर BJP पर हमला
जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यापार को आसान करने के लिए थी लेकिन, बीजेपी ने जीएसटी को ऐसा बना दिया कि आम व्यापारी इससे परेशान हो रहे हैं. भाजपा के खास लोगों को इससे ज्यादा मुनाफा हो रहा है. भाजपा की मुनाफाखोरी और चंदा वसूली की वजह से महंगाई बढ़ रही है. बीजेपी बंटोगे तो कटोगे जैसे नारे देकर नकरात्मक राजनीति कर रही है. इसका बीजेपी में भी विरोध हो रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय उत्तराखंड को गठन हुआ था वे भी सदन में थे. उस समय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखंड के विकास के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग सदन में रखी थी. एनडी तिवारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने और उनके कार्यकाल में उत्तराखंड में औद्योगिक विकास हुआ. उसके बाद पंतनगर और हरिद्वार की सब इंडस्ट्री खत्म होती चली गयी और जिस लक्ष्य से उत्तराखंड को बनाया गया था वो पूरा नहीं हो पाया.
गंगा प्रदूषण को लेकर भी घेरा
उन्होंने ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के लिए यहां ट्रेन की सुविधा बेहद जरूरी है. गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है. भाजपा ने गंगा के नाम पर कसमें खाई, गंगा के नाम पर प्रचार किया लेकिन, गंगा में गिरने वाले नालों को आज भी रोका नहीं जा सका है. आप बनारस जाओ तो इतनी गंदगी गंगा में दिखाई देगी. जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते.
विनोद तावड़े के कैश कांड पर अखिलेश यादव ने किया तीखा हमला, कहा- यह बीजेपी का पुराना तरीका