UP By poll 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गई है. इनमें सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके लिए सीएम योगी ने कमर कस ली है. बीते दिनों सीएम योगी ने अयोध्या में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की, जिसके बाद वो कटेहरी भी गए, जहां चुनाव की रणनीति बनाई.
भाजपा के लिए अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जहां प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है तो वहीं सपा गढ़ कटेहरी में चुनाव जीतकर बीजेपी सूद समेत हार का बदला लेने की तैयारी में है. ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या सीएम योगी की रणनीति से भाजपा सपा के इस गढ़ पर कब्जा जमा पाएगी. आंकड़ों पर नजर डाले तो ये बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है.
सपा का किला ढहा पाएंगे योगी?
अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा सीट सपा का मज़बूत किला मानी जाती है. इस सीट के सियासी समीकरण पर नजर डाले तो अबतक बीजेपी यहां से सिर्फ एक बार ही चुनाव जीत पाई है. ये सीट सपा विधायक लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. यही नहीं इस सीट का जातीय समीकरण भी सपा के पक्ष में है. जिसकी काट निकालना भाजपा के लिए मुश्किल दिखाई दे रहे हैं.
कटहरी विधानसभा सीट पर कुल 18.50 लाख से ज्यादा वोटर हैं इनमें से चार लाख दलित, 3.70 लाख मुस्लिम आबादी है. जिनका झुकाव सपा की ओर है. लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में दलितों ने सपा की ओर रुख किया है. इनके अलावा यहां 1.78 लाख कुर्मी, 1.70 लाख यादव, 1.35 लाख ब्राह्मण और 1 लाख ठाकुर मतदाता है. खबरों की मानें तो सपा यहां से ब्राह्मण या मांझी प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है
आपको बता दें कि यूपी की दस विधानसभा सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होना है. इन दस सीटों में से पांच सीटों पर सपा, तीन पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा था. यही नहीं कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट सपा का गढ़ मानी जाती है.