UP Bypoll 2024 Results: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने चुनाव में धांधली और मतदाताओं पर प्रशासनिक दबाव बनाया है. अखिलेश वोटिंग के दिन से ही इसे लेकर हमलावर बने हुए है जिस पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी यूपी में नौ की नौ सीटें जीतेगी.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूपी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा इस बात कि आभास अखिलेश यादव को हो गया है. तो अब बयान और सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति में सुचिता की बात कर रहे है. 2012 में कन्नौज में श्रीमती डिंपल यादव को किस तरह पुलिस-प्रशासन के दुरपयोग से निर्विरोध सांसद बनवाया था ये प्रदेश और देश को पता है.
बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार
मनीष शुक्ला ने कहा कि चुनावों में समाजवादी पार्टी के द्वारा अराजकता-गुंडागर्दी सबके जेहन में है. आज मीडियाकर्मियों से आह्वान कर रहे है जबकि, प्रत्येक प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार आपके आदत में शुमार हो चुका है । उत्तर प्रदेश के जनता को शांति अमन विकास चाहिए जो भारतीय जनता पार्टी NDA और योगी आदित्य नाथ की सरकार के साथ ही संभव है. जनता के मत और आशीर्वाद से भजापा नौ की नौ सीटें जीतेगी.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सपा ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को सबसे खराब स्तर पर पहुंचा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है. उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया. सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है, धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है. भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की. ये लोग हर चुनाव में कुछ ना कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं.
'पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन..' अडानी पर राहुल गांधी के आरोपों से भड़के केशव प्रसाद मौर्य