UP Bypoll News: उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले दिनों नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद सोनभद्र (Sonbhadra) की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे रामदुलार गौड़ (Ramdular Gaur) की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई है. वहीं लखनऊ पूर्व (Lucknow East) की सीट भी खाली है. ये सीट बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन (Ashutos Tandon) के निधन के बाद खाली हो गई है. चुनाव आयोग जल्द ही इन सीटों पर चुनाव का एलान कर सकता है.


रामदुलार गौड़ की सदस्यता रद्द होने के बाद इस सीट को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद से लखनऊ पूर्व की सीट भी खाली है. ऐसे में जल्द ही चुनाव आयोग इन दोनों सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है. ऐसे में जल्द ही एक बार फिर से सपा और बीजेपी के बीच सियासी मुक़ाबला देखने को मिल सकता है. 


इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव


दु्द्धी और लखनऊ पूर्व इन दोनों की सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.  दूसरी तरफ इन सीटों पर अब बीजेपी और सपा दोनों दलों में कई उम्मीदवार भी अपनी-अपनी दावेदारी में जुट गए हैं. इन नेताओं ने टिकट पाने के लिए अभी से अपने पासे फेंकना शुरू कर दिया है.  नियम के मुताबिक अगर किसी विधायक या सांसद के निधन या किन्ही अन्य परिस्थितियों में सदस्यता रद्द होने की वजह से सीट खाली होती है तो चुनाव आयोग को छह महीने में दोबारा चुनाव कराने होते हैं. 


आपको बता दें कि सोनभद्र की दुद्धी सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गौड़ को नाबालिग से रेप केस में सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. कोर्ट ने रामदुलार गौड़ को 25 साल कैद और 10 लाख का जुर्माना लगाया है. जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.  रामदुलार गौड़ के खिलाफ पॉस्को और रेप का केस साल 2014 से ही चल रहा था. 


यूपी में चौंका देगा सर्वे का अनुमान, INDIA या NDA, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?