CM योगी यूपी उपचुनाव के लिए आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह
UP BY Election 2024: यूपी उपचुनाव में बीजेपी की हर रणनीति का जवाब देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से भी तैयारी की गई है. इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहा है.
UP ByPoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम योगी पहले दिन पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. इस दौरान वो इन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे. जबकि इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से चुनाव प्रचार शुरू करेगा.
यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. सीएम योगी का तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करने का प्लान है. पहले दिन कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद सीट पर सीएम योगी चुनाव प्रचार करेंगे. जबकि शनिवार को मैनपुरी की क़रहल, खैर और कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. वही तीसरे दिन रविवार को कटेहरी फूलपुर और मंझवा में चुनावी रैली करेंगे.
बीजेपी ने बड़े स्तर पर बनाई रणनीति
उपचुनाव की घोषणा से पहले ही सीएम योगी इन इलाकों का कई बार दौरा कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर चुके हैं. भाजपा ने जातीय समीकरणों के हिसाब से दस-दस विधायकों की एक-एक टीम को हर उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में उतारने की रणनीति बनाई है. सांसदों को भी जिम्मेदारी देकर विपक्ष को टक्कर दी जाएगी. यही नहीं मंत्रियों की टोलियां बनाकर लोगों से संपर्क करेंगे.
बीजेपी उपचुनाव की नौ सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. उपचुनाव में हर सीट पर जातीय समीकरण साधना PDA का सबसे बड़ा तोड़ माना गया है. विपक्ष के हर आरोप का जवाब तथ्य के साथ संबंधित जाति समीकरण साधने वाले विधायक सांसद मंत्री ही देंगे. जिसकी मुद्देवार तैयारी भाजपा मीडिया टीम करेगी और फैक्ट्स के साथ सारी सामग्री सम्बंधित नेता को दी जाएगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बूथ और शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह
लोकसभा चुनाव में मनमाने प्रत्याशियों के चयन से इतर इस बार मण्डल जिला स्तर के पदाधिकारियों की राय लेकर ही उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. इससे नीचे से लेकर ऊपर तक बीजेपी एक कड़ी होकर काम कर रही है. एक एक कार्यकर्ता को दस-दस परिवारों से सम्पर्क और संवाद के साथ ही बूथ तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से करेगा प्रचार
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की हर रणनीति का जवाब देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से भी तैयारी की गई है. इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत सपा-कांग्रेस की संयुक्त रैली कराने की तैयारी की गई है. जिसमें बड़े नेताओं को शिरकत करने का प्लान है. अगले सप्ताह से प्रदेश में तीन संयुक्त रैली करवाई जाएगी. रैली में अखिलेश यादव के साथ राहुल-प्रियंका, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी जैसे अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को बुलाने की भी तैयारी की गई है.
संयुक्त रैली के जरिए विपक्ष की एकजुटता का संदेश देने की तैयारी की गई है. कोशिश है कि एक रैली ऐसी हो जिसमें देशभर से INDIA गठबंधन के नेता शामिल हों और देश के सबसे महत्वपूर्ण बड़े सूबे में अपनी ताकत का एहसास 2027 से पहले के सेमीफाइनल में दिखाई जाए.
यूपी उपचुनाव में अब तक 'खामोश' रहने वाली कांग्रेस हुई एक्टिव, प्रचार को लेकर आया ये अपडेट