UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव होने वाले हैं. इनमें से एक कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी है जो समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने सपा का किला भेदने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को सीसामऊ पहुंच रहे हैं जहां वो चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जीआईसी लैपटॉप भी बांटेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को सीसामऊ विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी के तमाम जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. ये बैठक मर्चेंट चैंबर सभागार में हो सकती है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सोमवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने ज़िलाध्यक्ष दीपू पांडे और शिवराम सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया.
सीसामऊ सीट पर बीजेपी का फोकस
यूपी उपचुनाव में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करके ये दिखाना चाहती है पार्टी की पकड़ यूपी में अब भी कमजोर नहीं हुई है. ऐसे में पार्टी की नजर उन सीटों पर है जहां बीजेपी को मुश्किल हो सकती है. कानपुर की सीसामऊ सीट भी इनमें से एक है. पार्टी के लिए इस सीट पर फतह हासिल करना आसान नहीं है इसलिए बीजेपी ने अभी से यहां फोकस बढ़ा दिया है.
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को इसे जिताने की ज़िम्मेदारी दी गई है जबकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को यहां का प्रभारी बनाया गया है. उनके अलावा आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल यहां सहप्रभारी है. इनके अलावा भी अन्य संगठनों को जमीन पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य बूथ स्तर पर प्रवास करेंगे.
सीसामऊ सीट की राह बीजेपी के लिए आसान नहीं है. पिछले 22 सालों से भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ये सीट सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा मिलने के बाद खाली हुई है. सपा नेता को कोर्ट ने जमीन कब्जाने के मामले में सात साल की सजा सुनाई है. इरफान सोलंकी को सज़ा होने के बाद उपचुनाव में बीजेपी यहां जीत की आस लगाए है.
कंगना रनौत के बयान पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- 'आंदोलन लंबा चला क्योंकि सरकार तानाशाही थी..'