यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन दिखाएगा दम! संयुक्त रैली की तैयारी, एक मंच से हुंकार भरेंगे दिग्गज नेता
UP Bypoll 2024: यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की अगले हफ्ते से तीन संयुक्त रैली करवाई जाएगी. जिसमें अखिलेश यादव के साथ राहुल-प्रियंका, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव जैसे नेता शामिल होंगे.
UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. उपचुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ एकजुट दिखाई देगा और समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेगा. यूपी में अगले से विपक्ष चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगा, इसके तहत विपक्ष के बड़े नेताओं की संयुक्त रैली होगी.
यूपी उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के तमाम बड़े नेता एकसाथ एक मंच पर दिखाई देंगे. इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से यूपी में चुनाव प्रचार के लिए जुटेगा. इसके लिए विपक्ष की तीन संयुक्त रैलियां करवाई जाएंगी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त रैली कराने की तैयारी की गई है. जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल होगा. अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी एक मंच पर दिखाई देंगी.
इंडिया गठबंधन करेगा संयुक्त रैली
इंडिया गठबंधन की अगले हफ्ते से तीन संयुक्त रैली करवाई जाएगी. रैली में अखिलेश यादव के साथ राहुल-प्रियंका, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी जैसे अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को भी बुलाने की तैयारी की गई है. इन संयुक्त रैलियों के जरिए विपक्ष की एकजुटता का संदेश देने की तैयारी की गई है. विपक्ष की कोशिश है कि एक रैली ऐसी हो जिसमें देश भर से INDIA गठबंधन के नेता शामिल हों और देश के सबसे महत्वपूर्ण बड़े सूबे में अपनी ताकत का एहसास कराया जाए.
विपक्ष की इस एकजुटता को 2027 से पहले के सेमीफाइनल की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. इंडिया गठबंधन यूपी उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी मजबूती का संदेश देने चाहेगा. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गई है. सीएम योगी आज से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री आज गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी रैली करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने हरेक सीट के लिए दस-दस विधायकों की टीम बनाई है. जो घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटेगी.
यूपी में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप! सभी जिलों को भेजे गए आदेश