Chandra Shekhar Azad News: नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पार्टी के प्रत्याशी चांदबाबू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और उनके समर्थन में लोगों से वोट मांगे. चंद्रशेखर ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए अगर उनकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना. 


चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में आसपा प्रत्याशी चांदबाबू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चांद को चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से हिसाब मांग सकते हैं. योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'जिसको चाहे जेल भेज दो, किसी के भी घर पर बुलडोजर चला दो मकान गिरा दो, किसी के भी बच्चे को गोली मार दो, किसी को भी घर से उठाकर जेल में डाल दो..फिर ये लोग आपका आधार कार्ड छीन लेंगे. आपका पहचान पत्र ले लेंगे. 


सीएम योगी आदित्यनाथ को दी चुनौती
नगीना सांसद ने कहा कि आप (सीएम योगी) तो कह रहे हो कि बहुत काम किया है. सबका विकास किया है. अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री जी निष्पक्ष चुनाव करवाकर देखो, अगर आपकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनौती देने उनके यहां चुनाव लड़ने चला गया था. वो आ जाए मेरे यहां नगीना में.. सात-आठ विधानसभा हैं जिला बिजनौर में. किसी भी सीट पर आ जाएं अगर जमानत जब्त कराकर नहीं भेजी तो मेरा नाम भी चंद्रशेखर नहीं. 


यूपी उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर चंद्रशेखर ने कहा, आप चाहे 13 नवंबर की जगह चुनाव 20 नवंबर को कर लो या 20 की जगह चुनाव 23 नवंबर को चुनाव करवा लेना, चुनाव परिणाम एक ही होगा. बीजेपी को हराकर आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा और एक-एक जुल्म का हिसाब लेगा. उन्होंने लोगों से उनकी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें जिताकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से अपने साथ होने वाले जुल्म का हिसाब मांग सकते हो. 


यूपी में ब्लाइंड डेट पर गए लल्लू चौबे को बनाया बंधक, परिवार से मांगी 3 लाख की फिरौती