(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मीरापुर सीट के लिए CM योगी के तीन महायोद्धा रचेंगे चक्रव्यूह, उपचुनाव में ऐसे करेंगे किलेबंदी
Meerapur BY Election 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है. एनडीए गठबंधन में ये सीट रालोद के खाते में गई है, लेकिन बीजेपी ने इसे जिताने के लिए पूरी ताकत लगाई है.
Meerapur By Poll Election 2024: मीरापुर विधानसभा सीट पर सियासी महासंग्राम बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. इस सीट पर जहां एक तरफ अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मायावती और चंद्रशेखर जैसे दिग्गज दिखाई देंगे. वैसे तो ये सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में हैं लेकिन बीजेपी ने भी अपने पदाधिकारियों को सीट फतह करने के लिए कमान सौंपी है. आईए बताते हैं कि ये तीन योद्धा कौन हैं जिन्हें मीरापुर की कमान दी गई है.
योगी के पहले योद्धा मुजफ्फरनगर के प्रभारी और यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर है जो मेरठ दक्षिण से दूसरी बार के विधायक भी हैं. मीरापुर सीट मुजफ्फरनगर क्षेत्र में ही आती है. सोमेन्द्र तोमर ने अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संगठन पूरी तरह तैयार है, हमने पूरा होमवर्क कर रखा है. हमारा सहयोगी दल रालोद हर हाल में चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा कि सपा अपराधियों और दंगा करने वालों के साथ रहती है. रोटी पर थूककर धर्म भ्रष्ट करने वालों के साथ जो खड़े हैं वो देश के लिए खतरा हैं.
वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने संभाला मोर्चा
मंत्री डॉ सुरेंद्र तोमर के साथ बागपत की बड़ौत विधानसभा से दूसरी बार विधायक और वन राज्य मंत्री केपी मलिक को भी इस सीट पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. वो भी लगातार संगठन के लोगों से बेहतर तालमेल बनाए हुए हैं और कई बार दौरा भी कर चुके हैं. उनका कहना है कि आम जन की दिक्कत और परेशानियों को जितने करीब से पीएम मोदी और सीएम योगी समझते हैं कोई और नहीं समझ सकता.
रालोद और बीजेपी ने मिलकर की तैयारी
इस लिस्ट में तीसरा नाम कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का है. मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा से रालोद से विधायक अनिल कुमार जयंत चौधरी के खासमखास हैं. उनका कहना है कि चुनाव तो चुनाव होता है लेकिन, आरएलडी हमेशा से गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं सभी की बात करती आई है. मीरापुर में हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी. बीजेपी और हमारा पूरा संगठन रात दिन एक किए हुए है. विपक्ष की बेवजह शोर मचाने की आदत है.